अग्रणी बैंक योजना - उत्तर प्रदेश राज्य में एक नये जिले छत्रपति शाहूजी महराज नगर का गठन - अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व का आबंटन - आरबीआई - Reserve Bank of India
अग्रणी बैंक योजना - उत्तर प्रदेश राज्य में एक नये जिले छत्रपति शाहूजी महराज नगर का गठन - अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व का आबंटन
भारिबैं/2010-11/424 मार्च 15, 2011 अध्यक्ष/अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रिय महोदय, अग्रणी बैंक योजना - उत्तर प्रदेश राज्य में एक नये जिले राजस्व विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की दिनांक जूलाई 01, 2010 की अधिसूचना 1858/1-5-2010-2002 टी.सी.रा-5 के द्वारा दिनांक जूलाई 01, 2010 से छत्रपति शाहू जी महाराज नगर नाम के एक नये जिले का गठन वर्तमान जिले रायबरेली और सुल्तानपुर से अलग करके, किया गया है । इसका मुख्यालय गौरीगंज होगा एवं इसमें तिलोई, सालोन, अमेठी, गौरीगंज तथा जगदीसपुर उपखण्ड शामिल है। 2. इस संदर्भ में यह निर्णय लिया गया है कि नये जिले छत्रपति शाहू जी महाराज नगर का अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व बैंक आफ बड़ौदा को स्थायी रूप से सौंप दिया जाय। वर्तमान जिले रायबरेली एवं सुल्तानपुर का अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व पूर्ववत बैंक आफ बड़ौदा के पास ही बना रहेगा । 3. राज्य के अन्य जिलों के अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व में कोई परिवर्तन नहीं है । भवदीय (अजय कुमार मिश्र) |