अग्रणी बैंक योजना-उत्तर प्रदेश राज्य में नये जिले पंचशील नगर का गठन - अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व का आबंटन - आरबीआई - Reserve Bank of India
अग्रणी बैंक योजना-उत्तर प्रदेश राज्य में नये जिले पंचशील नगर का गठन - अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व का आबंटन
भारिबैं/2011-12/407 22 फरवरी 2012 अध्यक्ष/अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रिय महोदय अग्रणी बैंक योजना-उत्तर प्रदेश राज्य में नये जिले पंचशील नगर का गठन- उत्तर प्रदेश सरकार की दिनांक 28 सितम्बर 2011 की अधिसूचना सं.2877/1-5-2011-153/2-11-R-5 और 2878/1-5-2011-153/2-11-R-5 के द्वारा 28 सितम्बर 2011 से पंचशील नगर नामक एक नये जिले का गठन किया है। नया जिला पंचशील नगर वर्तमान जिले गाजियाबाद से अलग करके बनाया गया है, जिसका मुख्यालय हापुर है जिसमें हापुडर, गढ़-मुक्तेश्वर और धौलाना तहशील शामिल है। 2. इस संदर्भ में यह निर्णय लिया गया है कि नये जिले पंचशील नगर का अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व सिंड़िकेट बैंक को स्थायी रूप से सौंप दिया जाय। राज्य के अन्य जिलों के अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व में कोई परिवर्तन नहीं है। 3. रिर्पोटिंग प्रणाली के लिए नये जिले पंचशील नगर को जिला कार्यकारी कोड़ सं. "313" आबंटित किया गया है। भवदीया (दीपाली पंत जोशी) |