छत्तीसगढ़ राज्य में नए जिलों का गठन - अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व
भारिबैं/2008-09/95
ग्राआऋवि.केंका.एलबीएस.बीसी.सं. 12 /02.08.01/2008-09
जुलाई 14, 2008
अध्यक्ष,
सभी अग्रणी बैंक,
(सूचीनुसार)
प्रिय महोदय,
छत्तीसगढ़ राज्य में नए जिलों का गठन - अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व
राजस्व विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार के दिनांक अप्रैल 28, 2007 के सरकारी आदेश सं.115 द्वारा नारायणपुर (जिसमें नारायणपुर तहसील शामिल हैं) और बीजापुर (जिसमें बीजापुर और भोपालपट्टनम तहसीलें शामिल है), इन दो नये जिलां का गठन किया है जिनको क्रमश:ध वर्तमान बस्तर और दन्तेवाडा जिलों से विभाजीत करके बनाया गया है। यह विभाजन दिनांक 01 मई 2007 से प्रभावी हुआ है ।
2. इस संदर्भ में यह निर्णय लिया गया है कि उक्त नये जिलां का अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व, भारतीय स्टेट बैंक को स्थायी रूप से सौंप दिया जाय ।
3. राज्य के अन्य जिलों के अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व में कोई परिवर्तन नही है ।
4. कृपया पावती दें ।
भवदीय,
(ए.के. भंडारी)
उप महाप्रबंधक