पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
109679031
12 अगस्त 2005
को प्रकाशित
हरयाणा राज्य में नए जिले का गठन – अग्रणी बैंक की जिम्मेदारी सौंपना
आरबीआई/2005-06/166 12 अगस्त 2005 अध्यक्ष महोदय, हरयाणा राज्य में नए जिले का गठन-अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना हरियाणा सरकार ने दिनांक 4 अप्रैल 2005 की अपनी अधिसूचना के माध्यम से गुड़गांव और फरीदाबाद जिलों से कुछ क्षेत्रों को अलग करके मेवात नामक नए जिले के गठन के बारे में सूचित किया है, यह दिनांक 4 अप्रैल 2005 से प्रभावी होगा। 2. नए जिले के अग्रणी बैंक का दायित्व सिंडिकेट बैंक को सौंपने का निर्णय लिया गया है। 3. राज्य के अन्य जिलों के अग्रणी बैंक के दायित्वों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भवदीय |
प्ले हो रहा है
सुनें