जम्मू और काश्मीर राज्य में नए जिलां का गठन - अग्रणी बैंक का उत्तरदायित्व सौंपना - आरबीआई - Reserve Bank of India
जम्मू और काश्मीर राज्य में नए जिलां का गठन - अग्रणी बैंक का उत्तरदायित्व सौंपना
भारिबैं/2007-08/160
ग्राआऋवि.केंका.एलबीएस.बीसी.सं.31/02.08.01/2007-08
अक्तूबर 15, 2007
अध्यक्ष,
सभी अग्रणी बैंक
(सूचीनुसार)
प्रिय महोदय,
जम्मू और काश्मीर राज्य में नए जिलां का गठन - अग्रणी बैंक का उत्तरदायित्व सौंपना
कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनांक सितम्बर 12, 2007 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि.केंका.एलबीएस.बीसी.सं.23/02.08.01/2007-08 देखें जिसके अनुसार जम्मू एवं काश्मीर राज्य में गठित आठ नये जिलां, जैसे गांदरबल, बांदीपुर, शोपियाँ, कुलगाम, सांबा, रियासी, रामबन और किश्तवाड़ में अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व स्थाई रूप से सौंपा गया हैं।
उसमें किए गये आंशिक संशोधन के अनुसार, यह सूचित किया जाता है कि कुलगाम जिले को अनंतनाग जिले से अलग करके बनाया है, न कि पुलवामा जिले से, जैसा कि हमारे उपरोक्त परिपत्र में बताया गया था ।
कृपया पावती दे ।
भवदीय,
(ए.के.भंडारी)
उप महाप्रबंधक