झारखण्ड राज्य में नए जिलां का गठन - अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व - आरबीआई - Reserve Bank of India
झारखण्ड राज्य में नए जिलां का गठन - अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व
भारिबैं/2007-08/315
ग्राआऋवि.केंका.एलबीएस.बीसी.सं. 67 /02.08.01/2007-08
मई 06, 2008
अध्यक्ष,
सभी अग्रणी बैंक,
(सूचीनुसार)
प्रिय महोदय,
झारखण्ड राज्य में नए जिलां का गठन - अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार के दिनांक सितम्बर 12, 2007 के राजपत्र अधिसूचना सं.ए एस /पीआरए.इ.पीयुआर-05.07/2004 केए.4961 व 4960/झारखन्ड के द्वारा रामगढ और खूँटी नामक दो नये जिलों का गठन किया है ।नवनिर्मित जिले रामगढ़ में वही क्षेत्र सम्मिलित है ,जो पहले हजारीबाग जिले के रामनगर विभाग में सम्मिलित थे । जबकि नवनिर्मित जिले खूँटी में बुन्दु खण्ड के उप खण्ड आदकी और खूँटी का पुरा क्षेत्र शामिल है ,जो पुर्व में राँची जिले का भाग था ।नये जिले दिनांक 12 सितम्बर 2007 से प्रभावी हुये है ।
2. यह निर्णय लिया गया है कि उक्त नये रामगढ और खूँटी जिलों का अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व, बैंक ऑफ इण्डिया को स्थायी रूप से सौंप दिया जाय । साथ में पुन:निर्मित हजारीबाग एवं राँची जिलों का अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व पहले की तरह बैंक ऑफ इण्डिया के पास ही रहेगा ।
3. राज्य के अन्य जिलों के अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व में कोई परिवर्तन नही है ।
4. कृपया पावती दें ।
भवदीया,
(आर सेबॅस्टियन)
महाप्रबंधक