मध्य प्रदेश राज्य में दो नये जिलों का गठन - अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व का आबंटन - आरबीआई - Reserve Bank of India
मध्य प्रदेश राज्य में दो नये जिलों का गठन - अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व का आबंटन
भारिबैं/2008-09/130
ग्राआऋवि.केंका.एलबीएस.बी सी सं.20 /02.08.01/2008-09
अगस्त 18, 2008
अध्यक्ष,
सभी अग्रणी बैंक,
प्रिय महोदय,
मध्य प्रदेश राज्य में दो नये जिलों का गठन - अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व का आबंटन
राजस्व विभाग, मध्य प्रदेश सरकार, भोपाल के दिनांक मई 17, 2008 और मई 15, 2008 के आदेश सं.एफ.1-40-VII-05-एस.6 और सं.एफ.1-1-2007-VII-एस.6 द्वारा अलीराजपुर(जिसमें सम्पुर्ण अलीराजपुर ,जेबट तथा भावरा तहसीलें शामिल हैं ) और सिंगरौली (जिसमें देवसर, चितरंगी और सिंगरौली तहसीलें शामिल हैं), इन दो नये जिलों का गठन किया है जिनको क्रमश: वर्तमान झबुआ और सीधी जिलों से विभाजित करके बनाया गया है । यह विभाजन क्रमश:दिनांक 17.05.2008 व 24.05.2008 से प्रभावी हुआ है ।
2. इस संदर्भ में यह निर्णय लिया गया है कि नये जिले अलीराजपुर का अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व बैंक आफ बडौदा को तथा नवगठित जिले सिंगरौली का अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व युनियन बैंक आफ इंडिया को स्थायी रूप से सौंप दिया जाय । वर्तमान जिले झबुआ और सीधी का अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व पूर्ववत बैंक ऑफ बडौदा और युनियन बैंक ऑफ इंडिया के पास ही बना रहेगा ।
3. राज्य के अन्य जिलों के अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व में कोई परिवर्तन नहीं है ।
4.कृपया पावती दें ।
भवदीया,
(आर. सेबॅस्टियन )
महाप्रबंधव