RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79212342

आंध्र प्रदेश राज्‍य में नए जिलों का गठन – अग्रणी बैंक का दायित्‍व सौंपना

आरबीआई/2022-23/85
विसविवि.केंका.एलबीएस.बीसी.सं.8/02.08.001/2022-23

07 जुलाई 2022

अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी
संबंधित अग्रणी बैंक

महोदया / महोदय,

आंध्र प्रदेश राज्‍य में नए जिलों का गठन –
अग्रणी बैंक का दायित्‍व सौंपना

आंध्र प्रदेश सरकार ने दिनांक 03 अप्रैल 2022 के राजपत्र अधिसूचना सं.472-497 के द्वारा आंध्र प्रदेश राज्‍य में 13 नए जिलों के गठन को अधिसूचित किया है। तदनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि नए जिलों के लिए अग्रणी बैंकों का दायित्‍व निम्‍नानुसार सौंपा जाए :-

क्र.सं. नया गठित जिला अब तक का जिला(जिले) नए गठित जिले के अंतर्गत राजस्व प्रभाग अग्रणी बैंक का दायित्‍व सौंपा गया नए जिले को आवंटित जिला कार्य कोड
1 अल्लूरी सीतारामा राजू (i) विशाखापट्टनम
(ii) पूर्वी गोदावरी
(i) पादेरु
(ii) रामपचोड़ावरम
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 00Y
2 अनकापल्ली विशाखापट्टनम (i) अनकापल्ली
(ii) नरसीपट्टनम
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 00Z
3 अन्नमय्या (i) वाईएसआर (कडपा)
(ii) चित्तूर
(i) राजमपेट
(ii) रायचोटी (नया)
(iii) मदनपल्ली
भारतीय स्टेट बैंक 01I
4 बापटला (i) गुंटूर
(ii) प्रकाशम
(i) बापटला (नया)
(ii) चिराला (नया)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 01E
5 एलुरु (i) पश्चिम गोदावरी
(ii) कृष्णा
(i) जंगरेड्डीगुडेम
(ii) एलुरु
(iii) नुजिवीडू
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 01C
6 काकीनाडा पूर्वी गोदावरी (i) पेड्डापुरम
(ii) काकीनाडा
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 01B
7 कोनासीमा पूर्वी गोदावरी (i) रामचंद्रपुरम
(ii) अमलापुरम
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 01A
8 नंदयाल कुरनूल (i) आत्माकुर (नया)
(ii) नंदयाल
(iii) डोन (नया)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 01G
9 एनटीआर कृष्णा (i) तिरुवरू (नया)
(ii) नंदीगामा (नया)
(iii) विजयवाड़ा
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 01D
10 पलनाडु गुंटूर (i) गुरजाला
(ii) सत्तेनापल्ली
(iii) नरसरावपेट
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 01F
11 पार्वतीपुरम मान्या (i) विजयनगरम
(ii) श्रीकाकुलम
(i) पार्वतीपुरम
(ii) पलकोंडा
भारतीय स्टेट बैंक 00X
12 श्री सत्य साईं अनंतपुरमू (अनंतपुर) (i) धर्मावरम (नया)
(ii) कदिरि
(iii) पुट्टापर्थी (नया)
(iv) पेनुकोंडा
केनरा बैंक 01H
13 तिरुपति (i) एसपीएस नेल्लोर (नेल्लोर)
(ii) चित्तूर
(i) गुडूर
(ii) सुल्लुरपेटा
(iii) श्रीकालहस्ती (नया)
(iv) तिरुपति
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 01J

2. साथ ही, बैंकों द्वारा बीएसआर रिपोर्टिंग के प्रयोजन हेतु नए जिलों को जिला कार्य कोड भी आवंटित किया गया है।

3. आंध्र प्रदेश राज्‍य में अन्य जिलों के अग्रणी बैंक दायित्वों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

भवदीया,

(सोनाली सेन गुप्ता)
प्रभारी मुख्‍य महाप्रबंधक

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?