अरुणाचल प्रदेश राज्य में नए जिलों का गठन - अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना - आरबीआई - Reserve Bank of India
अरुणाचल प्रदेश राज्य में नए जिलों का गठन - अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना
आरबीआई/2020-21/40 25 सितंबर 2020 अध्यक्ष/प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया/महोदय, अरुणाचल प्रदेश राज्य में नए जिलों का गठन - अरुणाचल प्रदेश सरकार ने दिनांक 04 दिसंबर 2017 के राजपत्र अधिसूचना जी.ओ. सं.577 तथा दिनांक 05 अक्तूबर 2018 के जी.ओ. सं.433 के द्वारा अरुणाचल प्रदेश राज्य में नए जिलों के गठन को अधिसूचित किया था तथा दिनांक 12 दिसंबर 2017 के राजपत्र अधिसूचना जी.ओ. सं.डीएडी-25/2016 और दिनांक 05 दिसंबर 2018 के जी.ओ. सं.डीएडी-39/2014 एवं दिनांक 05 दिसंबर 2018 के जी.ओ. सं.डीएडी-51/2017 के द्वारा नए गठित जिलों के कामकाज की प्रभावी तिथि को अधिसूचित किया था। अतः यह निर्णय लिया गया है कि नए जिलों के अग्रणी बैंक का दायित्व निम्नानुसार सौंप दिया जाए :-
2. साथ ही, यद्यपि जिला 'लोअर सियांग' के गठन को दिनांक 03 मार्च 2014 के जी.ओ. सं.32 के अनुसार अधिसूचित किया गया है और जिला 'लेपाराडा' को दिनांक 05 अक्तूबर 2018 के जी.ओ. सं.433 के अनुसार 'लोअर सियांग' जिले के कुछ प्रशासनिक इकाईयों को समाहित करते हुये गठित किया गया था, परंतु अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा जिला 'लोअर सियांग' के कामकाज की प्रभावी तिथि को अभी भी अधिसूचित किया जाना शेष है। अतः लोअर सियांग और लेपाराडा दोनों जिलों के लिए अग्रणी बैंक का दायित्व अलग से सौंपा जाएगा। 3. बैंकों द्वारा बीएसआर रिपोर्टिंग के प्रयोजन हेतु नए जिलों को जिला कार्य कोड भी आवंटित किया गया है। 4. अरुणाचल प्रदेश राज्य में अब तक के जिलों और अन्य जिलों के अग्रणी बैंक दायित्व में कोई परिवर्तन नहीं है। भवदीय, (गौतम प्रसाद बोरा) |