छत्तीसगढ़ राज्य में नए जिलों का गठन – अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना - आरबीआई - Reserve Bank of India
छत्तीसगढ़ राज्य में नए जिलों का गठन – अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना
आरबीआई/2022-23/161 6 जनवरी 2023 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया / महोदय, छत्तीसगढ़ राज्य में नए जिलों का गठन – अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना छत्तीसगढ़ सरकार ने दिनांक 01 सितंबर 2022 के राजपत्र अधिसूचना सं. एफ 11-40/2021/सेवेन 4, सं. एफ 11-08/2022/सेवेन 4, सं. एफ 11-37/2021/सेवेन 4 तथा दिनांक 08 सितंबर 2022 के अधिसूचना सं. एफ 11-38/2021/सेवेन 4, सं. एफ 11-39/2021/सेवेन 4, के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में पाँच नए जिलों के गठन को अधिसूचित किया है। तदनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि नए जिलों के लिए अग्रणी बैंकों का दायित्व निम्नानुसार सौंपा जाए :-
2. साथ ही, बैंकों द्वारा बीएसआर रिपोर्टिंग के प्रयोजन हेतु नए जिलों को जिला कार्य कोड भी आवंटित किया गया है। 3. छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य जिलों के अग्रणी बैंक दायित्वों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। भवदीया, (सोनाली सेन गुप्ता) |