तमिलनाडु राज्य में नए जिलों का गठन – अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना - आरबीआई - Reserve Bank of India
तमिलनाडु राज्य में नए जिलों का गठन – अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना
आरबीआई/2019-20/168 28 फरवरी 2020 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया / महोदय, तमिलनाडु राज्य में नए जिलों का गठन – तमिलनाडु सरकार ने दिनांक 12 नवंबर 2019 के राजपत्र अधिसूचना जी.ओ. एमएस. सं. 425, 427, 429 और 431 के द्वारा तमिलनाडु राज्य में पाँच नए जिलों के गठन को अधिसूचित किया था। अतः यह निर्णय लिया गया है कि नए जिलों के अग्रणी बैंक का दायित्व निम्नानुसार सौंपा जाए:-
2. साथ ही, बैंकों द्वारा बीएसआर रिपोर्टिंग के प्रयोजन हेतु नए जिलों को जिला कार्य कोड भी आवंटित किया गया है। 3. तमिलनाडु राज्य में अब तक के जिलों और अन्य जिलों के अग्रणी बैंक दायित्व में कोई परिवर्तन नहीं है। भवदीय, (गौतम प्रसाद बोरा) |