नये राज्य तेलंगाना का बनाया जाना – एसएलबीसी संयोजक के दायित्व का आबंटन
आरबीआई/2013-14/617 28 मई 2014 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय/महोदया, नये राज्य तेलंगाना का बनाया जाना – एसएलबीसी संयोजक के दायित्व का आबंटन 1 मार्च 2014 के भारत के राजपत्र 2014 की अधिसूचना सं. 6 के अनुसार देश के 29वें राज्य अर्थात तेलंगाना को बनाया गया है और नियत तारीख 2 जून 2014 निश्चित की गयी है। 2. यह निर्णय किया गया है कि स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद को तेलंगाना राज्य के एसएलबीसी संयोजक का दायित्व सौंप दिया जाए। आंध्र प्रदेश राज्य (तेलंगाना के गठन के बाद) के लिए एसएलबीसी का दायित्व आंध्र बैंक को ही रखा गया है। 3. अन्य राज्यों के एसएलबीसी संयोजक के दायित्व में कोई परिवर्तन नहीं है। भवदीय (ए. उदगाता) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: