नए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर तथा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का गठन - यूटीएलबीसी संयोजक का दायित्व सौंपना - आरबीआई - Reserve Bank of India
नए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर तथा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का गठन - यूटीएलबीसी संयोजक का दायित्व सौंपना
आरबीआई/2019-20/124 26 दिसंबर 2019 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया / महोदय, नए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर तथा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का गठन - यूटीएलबीसी संयोजक का दायित्व सौंपना ‘जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019’ पर भारत सरकार के 2019 के राजपत्र अधिसूचना सं.34 और एस.ओ. 2889(ई) दिनांक 09 अगस्त 2019 के अनुसार पूर्ववर्ती जम्मू और कश्मीर राज्य को दिनांक 31 अक्टूबर 2019 के प्रभाव से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के रूप में पुनर्गठित किया गया है। 2. उक्त को देखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के लिए जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड तथा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए भारतीय स्टेट बैंक को यूटीएलबीसी संयोजक का दायित्व सौंपा जाए। 3. अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के एसएलबीसी / यूटीएलबीसी संयोजकों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भवदीय, (गौतम प्रसाद बोरा) |