कर्नाटक राज्य में नए जिलां का गठन - अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व - आरबीआई - Reserve Bank of India
कर्नाटक राज्य में नए जिलां का गठन - अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व
भारिबैं/2007-08/212
ग्राआऋवि.केंका.एलबीएस.बीसी.सं. 43 /02.08.01/2007-08
दिसम्बर 14, 2007
अध्यक्ष,
सभी अग्रणी बैंक,
(सूचीनुसार )
प्रिय महोदय,
कर्नाटक राज्य में नए जिलां का गठन - अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व
राजस्व विभाग (एल ए क्यू/एस एस एल आर) कर्नाटक सरकार के दिनांक अगस्त 03, 2007 के राजपत्र अधिसूचना सं.आर डी 27 भूदापु 2006(ज्.3) के द्वारा दिनांक 10 सितम्बर 2007 से रामनगर और चिक्कबल्लापुरा इन दो नये जिलों का गठन किया है जिनका विवरण निम्न तालिका में उन जिलां के सामने दर्शाया गया है :-
क्र.सं. |
नवनिर्मित जिले का नाम |
नये जिले में शामिल तहसीलों कें नाम |
वर्तमान जिले का नाम जिसमें से तहसीलों को लिया गया है |
|
रामनगर |
रामनगर, मागडी,कनकपुरा और चेन्नपट्टणा |
ब्टांगलोर ग्रामीण |
2. |
चिक्काबल्लापुरा |
चिक्कबल्लापुरा, शिडलघट्टा, चिंतामणि, बागेपल्लि, गुडिबण्डे और गौरीबिदनुरू |
कोलार |
2. यह निर्णय लिया गया है कि उक्त जिलों का अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व निम्न प्रकार से सौंप दिया जाय ।
- चिक्काबल्लापुरा जिले का अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व केनरा बैंक को स्थायी रूप से , एवं
- रामनगर जिले का अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व अस्थायी रूप से (मार्च 31, 2009 तक ) कार्पोरेशन बैंक को,जिसकी समीक्षा उक्त अवधि के समाप्ति पर की जायेगी ।
3. राज्य के अन्य जिलों के अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व में कोई परिवर्तन नही है ।
4. कृपया पावती दें ।
भवदीया
(र.सेबास्टियन )
महाप्रबंधक