गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की नकदी (liquidity) की कमी संबंधी अड़चनों को दूर करने के लिए फ्रेमवर्क - आरबीआई - Reserve Bank of India
गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की नकदी (liquidity) की कमी संबंधी अड़चनों को दूर करने के लिए फ्रेमवर्क
भारिबैं/2008-09/388 18 फरवरी 2009 जमाराशियाँ न स्वीकरने वाली सभी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियाँ प्रिय महोदय, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की नकदी (liquidity) की कमी संबंधी अड़चनों को दूर करने के लिए फ्रेमवर्क संपूर्ण प्रणाली की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण जमाराशियाँ न स्वीकारने वाली पात्र गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC-ND-SI) के परिचालनों में आने वाली अस्थायी कमी से उन्हें राहत दिलाने के लिए विशेष प्रयोजन संस्था के मार्फत (SPV से ) नकदी सहायता उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार ने एक योजना को मंजूरी दी है। एतदर्थ वे एनबीएफसी-एनडी-एसआई पात्र मानी जाएंगी जो निम्नलिखित मानक पूरे करती हैं :
इस प्रयोजन हेतु आईडीबीआई एसएएएसएफ ट्रस्ट को विशेष प्रयोजन संस्था के मार्फत (SPV) यह कार्य करने के लिए अधिसूचित किया गया है।
भवदीय (ए. एस. राव) |