G.S.R.No.504(E)-12.05.2016 - आरबीआई - Reserve Bank of India
105363668
12 मई 2016 को प्रकाशित
G.S.R.No.504(E)-12.05.2016
भारतीय रिज़र्व बैंक 12 मई 2016 शुद्धिपत्र भारतीय रिज़र्व बैंक, विदेशी मुद्रा विभाग द्वारा 29 दिसंबर 2015 को जारी अधिसूचना सं.फेमा 11(R)/2015-आरबी जो जी.एस.आर. सं.1006 (ई) के मार्फत भारत सरकार के राजपत्र, असाधारण, भाग-II, खंड 3, उप-खंड (i) में प्रकाशित हुई थी (जिसे इसके पश्चात गज़ट अधिसूचना कहा गया है), में :- (i) गज़ट अधिसूचना के हिन्दी और अँग्रेजी रूपांतर में विनियम 4 के अंतर्गत, पहली पंक्ति में, " विनियम 3 के खंड (iv)" को " विनियम 3 के खंड (iii)" पढ़ा जाएगा। 2. गज़ट अधिसूचना की अन्य विषयवस्तु अपरिवर्तित बनी रहेगी। (शेखर भटनागर)
|
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?