‘पंजीकरण प्रमाणपत्र’ प्रदान करना – ऋण संबंधी सूचना प्रदान करने का कारोबार जारी रखने के लिए – ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड - आरबीआई - Reserve Bank of India
‘पंजीकरण प्रमाणपत्र’ प्रदान करना – ऋण संबंधी सूचना प्रदान करने का कारोबार जारी रखने के लिए – ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड
आरबीआई/2016-17/69 29 सितंबर, 2016 सभी ऋण संस्थाएं महोदय/ महोदया ‘पंजीकरण प्रमाणपत्र’ प्रदान करना – कृपया क्रेडिट इन्फार्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड को ‘पंजीकरण प्रमाणपत्र’ प्रदान करने के संबंध में दिनांक 05 मार्च, 2012 के हमारे परिपत्र बैंपविवि.सं.सीआईडी.बीसी.84/20.16.042/2011-12 का संदर्भ लें। 2. कंपनी ने अब अपना नाम बदल दिया है। तदनुसार, हमने इसको ऋण संबंधी सूचना प्रदान करने का कारोबार जारी रखने के लिए दिनांक 29 सितंबर 2016 को नया ‘पंजीकरण प्रमाणपत्र’ प्रदान किया है। कंपनी का नया नाम और पता निम्नानुसार है: ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड भवदीय (राजिंदर कुमार) |