बहु-राज्य शहरी सहकारी बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के लिए "योग्य और उपयुक्त मानदंड" संबंधी दिशानिर्देश - आरबीआई - Reserve Bank of India
बहु-राज्य शहरी सहकारी बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के लिए "योग्य और उपयुक्त मानदंड" संबंधी दिशानिर्देश
आरबीआई/2013-14/506 28 फरवरी 2014 सभी बहु-राज्य शहरी सहकारी बैंक महोदया / महोदय, बहु-राज्य शहरी सहकारी बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के लिए "योग्य और उपयुक्त मानदंड" संबंधी दिशानिर्देश कृपया उपर्युक्त विषय पर कृषि और सहकारिता विभाग, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त 16 अगस्त 2011 का परिपत्र सं आर-11017/17/2011-एल & एम (प्रतिलिपि संलग्न) देखें। उपर्युक्त परिपत्र से यह ज्ञात होता है कि भारत सरकार ने बहु-राज्य शहरी सहकारी बैंकों में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद की नियुक्ति के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड निर्धारित किया है। 2. हमारे ध्यान में यह लाया गया है कि बहु-राज्य सहकारी सोसाइटीयां अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत कतिपय शहरी सहकारी बैंकों ने अपने बैंक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी की नियुक्ति के संबंध में, या तो "योग्य और उपयुक्त मानदंड" निर्धारित नहीं किया है या उपर्युक्त दिशानिर्देशों के अनुसार उक्त मानदंड का पालन नहीं किया है। 3. टाफकब की सिफारिशों के अनुसरण में "योग्य और उपयुक्त मानदंड" को निर्धारित किया गया है। अत: आपको सूचित किया जाता है कि बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की नियुक्ति के संबंध में जारी किए गए दिशानिर्देशों का अक्षरश: पालन करें। भवदीया, (सेंटा जॉय) |