RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79054804

आवास ऋण - दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश - यूनियन ऑफ इंडिया और अन्य के विरुद्ध कल्याण संस्था वेल्फेअर ऑर्गनाइजेशन द्वारा रिट याचिका - निदेशों का कार्यान्वयन - शहरी सहकारी बैंक


आरबीआई/2006-07/186
शबैंवि.पीसीबी.परि.सं.20/09.09.001/2006-07

22 नवंबर 2006

मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सभी प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक

 

महोदय/महोदया

आवास ऋण - दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश - यूनियन ऑफ इंडिया
और अन्य के विरुद्ध कल्याण संस्था वेल्फेअर ऑर्गनाइजेशन
द्वारा रिट याचिका - निदेशों का कार्यान्वयन - शहरी सहकारी बैंक

कृपया आवास वित्त पर दिनांक 07 जुलाई 2006 का हमारा मास्टर परिपत्र शबैंवि.पीसीबी.एमसी.सं.6/09.22.010 देखें ।

2. उपर्युक्त रिट याचिका की सुनवाई के दौरान माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय ने निम्नानुसार निदेश दिया है :

" हम एतद्द्वारा निदेश देते हैं कि आगे से बैंक यह जांच करेंगे कि क्या मांगा गया ऋण प्राधिकृत निर्माण के लिए है या अप्राधिकृत निर्माण के लिए है । बैंक ऐसे ऋण चाहने वाले पक्षों से शपथपत्र पर वचन लेंगे कि स्वीकृत भवन योजना के अनुसार भवन का निर्माण किया जाएगा । बैंक यह भी सुनिश्चित करेंगे कि स्वीकृत भवन योजना वचनपत्र के साथ संलग्न हो । इस संबंध में संबंधित बैंकिंग मंत्रालय अथवा भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा आवश्यक निदेश जारी किए जायें "।

3. इस संदर्भ में अप्राधिकृत निर्माण, संपदा का दुरुपयोग और सरकारी जमीन पर अधिक्रमण के संबंध में माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा गठित निगरानी समिति ने बैंकों/वित्तीय संस्थाओं द्वारा तुरंत अनुपालन करने हेतु निम्नलिखित निदेश जारी किये हैं :

क. भवन निर्माण के लिए आवास ऋण

i) जहां आवेदक किसी भूखंड /जमीन का मालिक हो और गृह निर्माण हेतु ऋण सुविधा के लिए बैंकों /वित्तीय संस्थाओं से संपर्क करता हो तो ऐसे मामलों में ऐसी ऋण सुविधा के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के नाम से सक्षम प्राधिकारी द्वारा स्वीकृत भवन योजना की एक प्रति आवास ऋण मंजूर करने से पहले बैंकों /वित्तीय संस्थाओं द्वारा अवश्य प्राप्त की जानी चाहिए ।

ii) ऐसी ऋण सुविधा के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति से एक वचन पत्र सहित शपथपत्र लेना चाहिए कि वह स्वीकृत भवन योजना का अतिक्रमण नहीं करेगा, भवन निर्माण पूर्णत: स्वीकृत भवन योजना के अनुसार ही हेागा और भवन निर्माण पूरा करने से 3 महीने के भीतर पूर्णता प्रमाणपत्र प्राप्त करने की संपूर्ण जिम्मेदारी निष्पादक (आवेदक) की होगी। ऐसा न करने पर बैंक के पास ब्याज, लागत तथा बैंक के अन्य सामान्य प्रभारों सहित संपूर्ण ऋण वापस मांगने की शक्ति तथा प्राधिकार होगा ।

iii) बैंक द्वारा नियुक्त वास्तुविद को भवन निर्माण के विभिन्न चरणों पर यह भी प्रमाणित करना चाहिए कि भवन का निर्माण स्वीकृत भवन योजना के अनुसार ही है । वास्तुविद निश्चित समय पर यह भी प्रमाणित करेगा कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी भवन निर्माण का पूर्णता प्रमाणपत्र प्राप्त किया गया है ।

ख. निर्मित संपदा /बनी -बनायी संपदा की खरीद के लिए आवास ऋण

i) जहां आवेदक निर्मित आवास /फ्लैट की खरीद हेतु ऋण सुविधा के लिए बैंकों /वित्तीय संस्थाओं से संपर्क करता है तो ऐसे मामलों में वचनपत्र सहित शपथपत्र के जरिए यह घोषणा करना उसके लिए अनिवार्य होना चाहिए कि निर्मित भवन /संपदा का निर्माण स्वीकृत भवन योजना और /अथवा निर्माण संबंधी उप-नियमों के अनुसार किया गया है और जहां तक संभव हो निर्माण पूर्णता प्रमाणपत्र भी प्राप्त हुआ है ।

ii) बैंक द्वारा नियुक्त वास्तुविद को भी ऋण संवितरण के पहले यह प्रमाणित करना होगा कि निर्मित संपदा पूर्णतया स्वीकृत भवन योजना और /अथवा निर्माण संबंधी उप-नियमों के अनुसार है ।

ग. अप्राधिकृत बस्तियों की श्रेणी में आनेवाली संपदा के संबंध में कोई भी ऋण वितरण नहीं करना चाहिए जब तक कि उन्हें नियमित न किया गया हो और विकास और अन्य प्रभार का भुगतान न किया गया हो ।

घ. जो संपदा आवासीय उपयोग के लिए है, परंतु जिसका उपयोग आवेदक वाणिज्यिक प्रयोजन के लिए करना चाहता है और ऋण के लिए आवेदन करते समय ऐसी घोषणा करता है तो ऐसी संपदा के संबंध में भी कोई भी ऋण नहीं देना चाहिए ।

4. बैंकों को सूचित किया जाता है कि उक्त निदेशों का तुरंत प्रभाव के साथ कड़ाई से अनुपालन किया जाए ।

भवदीय

(एन.एस.विश्वनाथन)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?