सरकार की ‘हरियाली हेतु पहल’ (ग्रीन इनिशियेटिव) का कार्यान्वयन - आरबीआई - Reserve Bank of India
सरकार की ‘हरियाली हेतु पहल’ (ग्रीन इनिशियेटिव) का कार्यान्वयन
भारिबैं/2011-12/237 28 अक्तूबर 2011 सभी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां / महोदय, सरकार की ‘हरियाली हेतु पहल’ (ग्रीन इनिशियेटिव) का कार्यान्वयन सरकार की ‘हरियाली हेतु पहल’ (ग्रीन इनिशियेटिव) के भाग के रूप में, भारत सरकार ने सुभाव दिया है कि वित्तीय क्षेत्र की संस्थाओं सहित गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां द्वारा अपने संसाधनों के बेहतर उपयोग में सहायता के लिए कदम उठाया जाए तथा बेहतर सेवा भी प्रदान करें. 2. गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से अनुरोध है कि इस संबंध में सक्रिय कदम उठाये और पोस्ट डेटेड चेक का समापन तथा अपने दैनिक कारोबारी विनिमय में क्रमबद्ध तरीके से चेक का समापन करते हुए इलेक्ट्रानिक भुगतान प्रणाली को बढायें. इससे परिणामस्वरूप विनिमय का समायोजन सटिक, कम लागत वाला , तेज तथा प्रभावी होगा. भवदीया, (उमा सुब्रमणियम ) |