केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए भारत सरकार से सेवानिवृत्त होने वाले अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति लाभों के भुगतान की प्रक्रिया का कार्यान्वयन - आरबीआई - Reserve Bank of India
केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए भारत सरकार से सेवानिवृत्त होने वाले अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति लाभों के भुगतान की प्रक्रिया का कार्यान्वयन
आरबीआई/2004-05/212 7 अक्टूबर 2004 अध्यक्ष/प्रबंध निदेशक महोदय, केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए भारत सरकार से सेवानिवृत्त होने वाले अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति लाभों के भुगतान की प्रक्रिया का कार्यान्वयन। उपर्युक्त विषय पर केन्द्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (सीपीएओ), वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अन्य के साथ-साथ आपको अग्रेषित दिनांक 2 सितम्बर 2004 के कार्यालय ज्ञापन सं. सीपीएओ/टेक/सीपीएसए/एआईएस/2004-05849 का संदर्भ देखें (प्रति संदर्भ के लिए संलग्न)। 2. जैसा कि उसमें कहा गया है, आप अखिल भारतीय सेवा अधिकारियों को पेंशन के भुगतान के लिए निम्नलिखित लेखा प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं:
आपको सलाह दी जाती है कि उपरोक्त निर्देशों को अपने बैंक की सभी पेंशन भुगतान शाखाओं के ध्यान में लाएं और उन्हें सीपीएओ के माध्यम से अधिकृत अखिल भारतीय सेवा पेंशनरों के भुगतान के संबंध में इन निर्देशों का पालन करने की सलाह दें। भवदीय, ह/- (गिरीश कल्लियानपुर) संलग्न – यथोक्त |