यूएपीए, 1967 की धारा 51-ए का कार्यान्वयन – यूएनएससीआर 1267 (1999) / 1989(2011) समिति की अलकायदा प्रतिबंध सूची को अद्यतित करना तथा यूएनएससीआर 1988(2011) समिति की तालीबान प्रतिबंध सूची – सूचीकरण के फार्मेट में संशोधन – प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक, राज्य तथा केंद्रीय सहकारी बैंक - आरबीआई - Reserve Bank of India
यूएपीए, 1967 की धारा 51-ए का कार्यान्वयन – यूएनएससीआर 1267 (1999) / 1989(2011) समिति की अलकायदा प्रतिबंध सूची को अद्यतित करना तथा यूएनएससीआर 1988(2011) समिति की तालीबान प्रतिबंध सूची – सूचीकरण के फार्मेट में संशोधन – प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक, राज्य तथा केंद्रीय सहकारी बैंक
आरबीआई/2014-15/493 10 मार्च 2015 मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूएपीए, 1967 की धारा 51-ए का कार्यान्वयन – यूएनएससीआर 1267 (1999) / 1989(2011) समिति की अलकायदा प्रतिबंध सूची को अद्यतित करना तथा यूएनएससीआर 1988(2011) समिति की तालीबान प्रतिबंध सूची – सूचीकरण के फार्मेट में संशोधन – प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक, राज्य तथा केंद्रीय सहकारी बैंक कृपया यूएनएससीआर 1267(1999)/1989(2011) समिति की ‘अल-कायदा प्रतिबंध सूची’ तथा यूएनएससीआर 1988(2011) समिति की ‘तालीबान प्रतिबंध सूची' के संबंध में संशोधन/ जोड़/ घटाव के बारे में सूचित करने वाले हमारे समय समय पर जारी किए गए परिपत्र देखें। 2. यूएनपी प्रभाग, विदेश मंत्रालय (एमईए) ने अब हमें सूचित किया है कि संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधक समिति ने एक नया सूचीकरण फॉर्मेट अपनाया है, जो सभी प्रतिबंधक समितियों के लिए डिज़ाइन किया गया है। नई सूची में प्रमुख संशोधन एक नवीन स्थायी संदर्भ प्रणाली है, जिसे अन्य सभी संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध सूचियों से सुसंगत किया गया है। 3.सूची का नया संस्करण http://www.un.org/sc/committees/1267/aq_sanctions_list_new.shtml लिंक पर उपलब्ध है तथा संदर्भ प्रणाली में किस प्रकार परिवर्तन किया गया, इसके संबंध में विस्तृत स्पष्टीकरण http://www.un.org/sc/committees/1267/changes_newlist_format.shtml लिंक पर उपलब्ध है (प्रतिलिपि संलग्न)। 4. एमईए ने आगे यह सूचित किया है कि 01 मार्च 2015 से पुराने फॉर्मेट के आधार पर तैयार की गई अल-कायदा/ तालीबान सूची समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगी तथा उसे संशोधित नए संस्करण से बदल दिया जाएगा, जैसा कि ऊपर बताया गया है। नई सूचियां तथा समेकित यूएनएससी प्रतिबंध सूचियां http://www.un.org/sc/committees/1267/aq_sanctions_list_new.shtml पर उपलब्ध रहेंगी। एमईए ने यह सुझाव भी दिया है कि प्रतिबंध सूची में किसी व्यक्ति या संस्था का पता लगाते समय नया फॉर्मेट देखा जाए। भवदीया, (सुमा वर्मा) संलग्नक : यथोक्त |