स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना (एसजेएसआरवाइ योजना) के कार्यान्वयन के संबंध में - आरबीआई - Reserve Bank of India
स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना (एसजेएसआरवाइ योजना) के कार्यान्वयन के संबंध में
आरबीआई/2012-13/360 01 जनवरी 2013 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक महोदय, स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना (एसजेएसआरवाइ योजना) के कार्यान्वयन के संबंध में आवास और शहरी गरीबी निर्मूलन मंत्रालय द्वारा हमें सूचित किया गया है कि राज्यों / संघशासित क्षेत्र स्तर पर कार्यान्वयन करनेवाली एजेंसियों द्वारा उक्त योजना के स्वरोजगार घटक के अंतर्गत शहरी गरीब लाभार्थियों ऋण मंजूर करने में बैंकों से सहयोग न दिए जाने संबंधी घटनाएं रिपोर्ट की जा रही हैं । अत: आप कृपया यहां नीचे दिए गए अनुदेशों का पालन करे : (i) एसजेएसआरवाइ के अंतर्गत उदारतापूर्वक वित्त प्रदान किया जाए, क्योंकि यही एक मात्र ऐसी योजना है जिससे शहरी ग्रामीणों को सीधे सहायता प्राप्त होती है। (ii) एसजेएसआरवाइ योजना के अंतर्गत कार्य निष्पादन की समीक्षा को राज्य स्तरीय बैंकर समिति (एसएलबीसी) और जिला स्तरीय बैंकर समिति (डीएलबीसी) की बैठकों में स्थाई एजेंडा मद के रूप में शामिल किया जाए । (iii) राज्य के लिए निर्धारित प्रोफार्मा (संलग्न) में एक मासिक प्रगति रिपोर्ट हर राज्य के सचिव, शहरी विभाग तथा संयुक्त सचिव (यूपीए), एचयूपीए मंत्रालय, यूपीए प्रभाग, निर्माण भवन, नयी दिल्ली के पास भेजी जाए । 2. कृपया पावती दें । भवदीय (सी. डी. श्रीनिवासन) अनुलग्नक : 1 |