परमाणु प्रसार प्रतिरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषदके संकल्प 1929 (2010) का कार्यान्वयन- दिनांक 4 नवंबर 2011 का भारत सरकार का आदेश - आरबीआई - Reserve Bank of India
परमाणु प्रसार प्रतिरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषदके संकल्प 1929 (2010) का कार्यान्वयन- दिनांक 4 नवंबर 2011 का भारत सरकार का आदेश
भारिबैं / 2011-12 /364 24 जनवरी 2012 अध्यक्ष / कार्यपालक अधिकारी महोदय, परमाणु प्रसार प्रतिरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषदके संकल्प 1929 (2010) का कृपया संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्प 1929 (2010) के कार्यान्वयन पर भारत के राजपत्र में प्रकाशित विदेश मंत्रालय के दिनांक 4 नवंबर 2011 के आदेश की संलग्न प्रतिलिपि देखें। 2. राज्य और केंद्रीय सहकारी बैंकों को अत्यधिक सावधानी बरतते हुए यह सुनिश्चित करना है कि राजपत्र में सूचीबद्ध व्यक्तियों / संस्थाओं की सूची के साथ सभी खाता खोलने संबंधी आवेदनों तथा विद्यमान खातों में किये गए लेनदेन की जाँच की जाती है तथा सूचीबद्ध किये गए व्यक्तियों / संस्थाओं से संबंधित खातों के बारे में भारतीय रिज़र्व बैंक तथा वित्तीय आसूचना इकाई- भारत ( एफ आइ यू - आइ एन डी ) को रिपोर्ट किया जाता है। 3. अनुपालन अधिकारी / प्रधान अधिकारी कृपया इस परिपत्र की प्राप्ति-सूचना हमारे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को दें। भवदीय, (आइ.एस.नेगी) अनुलग्नक: यथोक्त |