कोरिया लोकतांत्रिक जनवादी गणराज्य (डीपीआरके) से संबंधित यूएनएससीआर 2356 (2017), यूएनएससीआर 2371 (2017) और यूएनएससीआर 2375 (2017) का कार्यान्वयन - आरबीआई - Reserve Bank of India
79186810
को प्रकाशित
नवंबर 16, 2017
कोरिया लोकतांत्रिक जनवादी गणराज्य (डीपीआरके) से संबंधित यूएनएससीआर 2356 (2017), यूएनएससीआर 2371 (2017) और यूएनएससीआर 2375 (2017) का कार्यान्वयन
आरबीआई/2017-18/94 16 नवंबर 2017 सभी विनियमित संस्थाएं महोदय/ महोदया, कोरिया लोकतांत्रिक जनवादी गणराज्य (डीपीआरके) से संबंधित यूएनएससीआर 2356 (2017), यूएनएससीआर 2371 (2017) और यूएनएससीआर 2375 (2017) का कार्यान्वयन कृपया कोरिया लोकतांत्रिक जनवादी गणराज्य के संबंध में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्प 2356 (2017), 2371(2017) और 2375 (2017) के कार्यान्वयन पर भारत के राजपत्र में प्रकाशित, विदेश मंत्रालय के 31 अक्तूबर 2017 के ‘आदेश’ की संलग्न प्रति का संदर्भ ले। 2. विनियमित संस्थाएं राजपत्र की उक्त अधिसूचना को ध्यान में रखने के साथ ही, उक्त का अनुपालन सुनिश्चित करें। भवदीय, (डॉ. एस. के. कर) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?