आरबीआई/2008-09/455 ग्राआऋवि.केंका.आरआरबी.बीसी.सं. 81/03.05.100/2009-10 7 मई 2010 सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक प्रिय महोदय, भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में नाम शामिल करना / में से नाम हटाना - क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक हम सूचित करते हैं कि दिनांक 12 मार्च 2010 के भारत के असाधारण राजपत्र (भाग III धारा 4) में प्रकाशित दिनांक 21 जनवरी 2010 की अधिसूचना ग्राआऋवि.केंका.आरआरबी.सं. 7812A/03.05.100/2009-10 द्वारा 9 समामेलित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के नामों को भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल किया गया है। 2. इसी के साथ, दिनांक 21 जनवरी 2010 की अधिसूचना ग्राआऋवि.केंका.आरआरबी.सं. 7812B/03.05.100/ 2009-10 द्वारा पहले के 40 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के नामों को भारतीय रिज़र्व बैंक, 1934 की दूसरी अनुसूची में से हटा दिया गया है जिसे ऊपरोल्लिखित भारत के असाधारण राजपत्र में भी प्रकाशित किया गया था। 3.21 जनवरी 2010 की उक्त दोनों अधिसूचनाओं ग्राआऋवि.केंका.आरआरबी.7812A/03.05.100/2009-10 तथा ग्राआऋवि.केंका. आरआरबी.सं. 7812B/03.05.100/2009-10 की प्रतियां संलग्न हैं। 4. कृपया प्राप्ति सूचना हमारे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को दें। भवदीय ( आर.सी.षडंगी ) मुख्य महाप्रबंधक अनुलग्नक : यथोक्त
ग्राआऋवि.केंका.आरआरबी.सं.7812 A/03.05.100/2009-10 21 जनवरी 2010 अधिसूचना भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 (1934 का 2) की धारा 42 की उपधारा 6 के खंड (ए) के अनुसरण में भारतीय रिज़र्व बैंक एतद्वारा उक्त अधिनियम की दूसरी सूची में निम्नलिखित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को शामिल करने का निदेश देता है : 1. बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक, अजमेर (राजस्थान) 2. वैनगंगा कृष्णा ग्रामीण बैंक, सोलापुर (महाराष्ट्र) 3. वनांचल ग्रामीण बैंक, दुमका (झारखंड) 4. बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, मुंगेर (बिहार) 5. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, मुज़फ्फरपुर (बिहार) 6. झारखंड ग्रामीण बैंक, रांची (झारखंड). 7. नीलाचल ग्राम्य बैंक, भुवनेश्वर (उड़ीसा) 8. बंगीय ग्रामीण विकास बैंक, बरहमपुर (पश्चिम बंगाल). 9. सतपुड़ा नर्मदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, छिंदवाडा (मध्य प्रदेश) ( वी.के.शर्मा) कार्यपालक निदेशक
ग्राआऋवि.केंका.आरआरबी.सं.7812 B/03.05.100/2009-10 21 जनवरी 2010 अधिसूचना भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 (1934 का 2) की धारा 42 की उपधारा 6 के खंड (बी) के अनुसरण में भारतीय रिज़र्व बैंक एतद्वारा उक्त अधिनियम की दूसरी अनुसूची में से निम्नलिखित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को हटाने का निदेश देता है : 1.बेगूसराय क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, बेगूसराय (बिहार) 2.भागलपुर-बांका क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, भागलपुर (बिहार) 3.मुंगेर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, मुंगेर (बिहार) 4.मरुधर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, चुरू (राजस्थान) 5.अरावली क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सवाई माधोपुर (राजस्थान) 6.बूंदी-चित्तौड़गढ़ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, बूंदी (राजस्थान) 7.भीलवाड़ा अजमेर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, भीलवाड़ा (राजस्थान) 8.डुंगरपुर - बांसवाड़ा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, डुंगरपुर (राजस्थान) 9.रांची क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, रांची (झारखंड) 10. सिंहभूम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, ंचाईबासा (झारखंड) 11. हजारीबाग क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, हजारीबाग (झारखंड) 12. गिरिडीह क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, गिरिडीह (झाररखंड) 13. पलामू क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, डाल्टेनगंज (झारखंड) 14. संथाल परगना ग्रामीण बैंक, दुमका (झारखंड) 15. चंद्रपुर गडचिरोली ग्रामीण बैंक, चंद्रपुर (महाराष्ट्र) 16. भंडारा ग्रामीण बैंक, भंडारा (महाराष्ट्र) 17. रत्नागिरी सिंधुदुर्ग ग्रामीण बैंक, रत्नागिरी (महाराष्ट्र) 18. सोलापुर ग्रामीण बैंक, सोलापुर (महाराष्ट्र ) 19. गौड़ ग्रामीण बैंक, मालदा (पश्चिम बंगाल) 20. मल्लभूम ग्रामीण बैंक, बांकुरा (पश्चिम बंगाल) 21. मुर्शीदाबाद ग्रामीण बैंक, बरहमपुर (पश्चिम बंगाल) 22. नदिया ग्रामीण बैंक, कृष्णनगर (पश्चिम बंगाल) 23. सागर ग्रामीण बैंक, आमतला (पश्चिम बंगाल) 24. पुरी ग्राम्य बैंक, पिपली (उड़ीसा) 25. ढेंकनाल ग्राम्य बैंक, ढेंकनाल (उड़ीसा) 26. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, होशंगाबाद (मध्य प्रदेश) 27. छिंदवाड़ा - सिवनी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) 28. मंडला - बालाघाट क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, मंडला (मध्य प्रदेश) 29. शहडोल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, शहडोल, (मध्य प्रदेश) 30. चंबल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, मुरैना (मध्य प्रदेश) 31. ग्वालियर-दतिया क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, दतिया (मध्य प्रदेश) 32. रतलाम मंदसौर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, मंदसौर (मध्य प्रदेश) 33. कोसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, पूर्णिया (बिहार) 34. चंपारण क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, मोतीहारी (बिहार) 35. मधुबनी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, मधुबनी (बिहार) 36. मिथिला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, दरभंगा (बिहार) 37. गोपालगंज क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, गोपालगंज (बिहार) 38. सारण क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, छपरा (बिहार) 39. सिवान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सिवान (बिहार) 40. वैशाली क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, मुज़फ्फरपुर (बिहार) ( वी.के.शर्मा ) कार्यपालक निदेशक |