भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल करना – सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कार्पोरेशन - आरबीआई - Reserve Bank of India
79132073
22 मार्च 2013 को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल करना – सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कार्पोरेशन
आरबीआई/2012-2013/456 22 मार्च 2013 सभी अनूसूचित वाणिज्यिक बैंक महोदय भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में हम सूचित करते हैं कि भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में "सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कार्पोरेशन" का नाम दिनांक 02 फरवरी 2013 के भारत के राजपत्र (भाग III-खंड 4) में प्रकाशित 09 जनवरी 2013 की अधिसूचना बैंपविवि. आईबीडी. सं. 9808/23.13.155/2012-13 के द्वारा शामिल किया गया है । भवदीय (सुधा दामोदर) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?