“वसई विकास सहकारी बैंक लिमिटेड, वसई, ठाणे” – भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में समावेश किया जाना - आरबीआई - Reserve Bank of India
79170045
18 फ़रवरी 2016 को प्रकाशित
“वसई विकास सहकारी बैंक लिमिटेड, वसई, ठाणे” – भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में समावेश किया जाना
भारिबैं/2015-16/325 माघ 29, 1937 सभी बैंक महोदय/महोदया “वसई विकास सहकारी बैंक लिमिटेड, वसई, ठाणे” – भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में समावेश किया जाना दिनांक 17 दिसम्बर, 2015 की हमारी अधिसूचना स.बैं.वि.वि. क़ें.क़ा. बीपीडी सं.02/16.05.000/2015-16 द्वारा “वसई विकास सहकारी बैंक लिमिटेड, वसई, ठाणे” का नाम भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में समावेश किया गया है जिसे 30 जनवरी, 2016 के भारत के राजपत्र (साप्ताहिक सं. 5, भाग-III, खण्ड-4) पर प्रकाशित किया गया है । भवदीय (सेंटा जॉय) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?