भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में “कूकमीन बैंक” को शामिल करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
79192407
को प्रकाशित
जून 06, 2019
भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में “कूकमीन बैंक” को शामिल करना
भा.रि.बैं/2018-19/202 06 जून 2019 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक महोदय/महोदया भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में “कूकमीन बैंक” को शामिल करना हम सूचित करते हैं कि भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में “कूकमीन बैंक” को 27 अप्रैल – 03 मई 2019 के भारत के राजपत्र (भाग III-खंड 4) में प्रकाशित 04 अप्रैल 2019 की अधिसूचना बैंविवि.आईबीडी.सं.8391/23.13.157/2018-19 के द्वारा शामिल किया गया है। भवदीय (एस एम परिडा) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?