ईएएसआईईएसटी (EASIEST) में सेवा कर का समावेश - आरबीआई - Reserve Bank of India
ईएएसआईईएसटी (EASIEST) में सेवा कर का समावेश
आरबीआई/2006-2007/263 22 फरवरी 2007 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक/प्रबंध निदेशक महोदय, ईएएसआईईएसटी (EASIEST) में सेवा कर का समावेश जैसा कि आप जानते हैं कि उत्पाद शुल्क और सेवा कर में इलेक्ट्रॉनिक लेखा प्रणाली 2005 से चेन्नई में प्रायोगिक रूप में चालू है। इसे देश के अन्य हिस्सों में भी विस्तारित किया गया है। हालाँकि, अब तक केवल आबकारी चालान ही प्रणाली के अंतर्गत कवर किए गए थे। केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड ने अब 1 मार्च 2007 से सेवा कर को भी ईएएसआईईएसटी में शामिल करने का फैसला किया है ताकि सेवा कर चालान डेटा भी ईएएसआईईएसटी पैकेज के माध्यम से प्राप्त किया जा सके। सेवा कर के लिए लेखांकन प्रक्रिया अगले निर्देशों तक उत्पाद शुल्क के समान होगी। ईएएसआईईएसटी में सेवा कर शामिल करने के लिए सभी प्रासंगिक निर्देशिकाएं और निर्धारिती प्रोफाइल अग्रिम तैयारी के रूप में आपके अंत में अद्यतन किए जाने चाहिए। आपको आग्रह किया जाता है कि जाती है कि ईएएसआईईएसटी के तहत सेवा कर को सुचारू रूप से शामिल करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। भवदीय (एम. टी. वर्गीज) |