भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में “उत्कर्ष स्मॉल फाइनैन्स बैंक लिमिटेड” को शामिल करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
79186513
16 नवंबर 2017 को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में “उत्कर्ष स्मॉल फाइनैन्स बैंक लिमिटेड” को शामिल करना
आरबीआई/2017-18/91 16 नवंबर 2017 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक महोदय, भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में “उत्कर्ष स्मॉल फाइनैन्स बैंक लिमिटेड” को शामिल करना हम सूचित करते हैं कि भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में“उत्कर्ष स्मॉल फाइनैन्स बैंक लिमिटेड” को 7 नवंबर 2017 के भारत के राजपत्र (भाग III-खंड 4) में प्रकाशित 4 अक्तूबर 2017 की अधिसूचना बैंविवि.एनबीडी.(एसएफ़बी-यूएमएफ़एल).सं.2689/16.13.216/2017-18 के द्वारा शामिल किया गया है। भवदीय (एम. जी. सुप्रभात) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?