एकल प्राथमिक व्यापारियों के लिए एचटीएम सीमाएं बढ़ाना - आरबीआई - Reserve Bank of India
एकल प्राथमिक व्यापारियों के लिए एचटीएम सीमाएं बढ़ाना
भारिबैं/2013-14/243 10 सितंबर 2013 सभी एकल प्राथमिक व्यापारी महोदय/महोदया एकल प्राथमिक व्यापारियों के लिए एचटीएम सीमाएं बढ़ाना प्राथमिक व्यापारियों के लिए परिचालनात्मक दिशानिर्देशों पर एचटीएम के रूप में वर्गीकृत की जा सकनेवाली प्रतिभूतियों की मात्रा के संबंध में 1 जुलाई 2013 के हमारे मास्टर परिपत्र आंऋप्रवि पीडीआरडी.01/03.64.00/2013-14 के पैरा 5.7 की ओर आप का ध्यान आकर्षित किया जाता है। 2. सरकारी प्रतिभूतियों के प्रतिफल में अत्यधिक अस्थिरता से संबंधित वर्तमान बाज़ार स्थिति की समीक्षा के आधार पर यह निर्णय लिया गया है कि ऐसी प्रतिभूतियों की मात्रा बढ़ाई जाए जिन्हें अगली सूचना तक पूर्ववर्ती वित्तीय वर्ष के मार्च अंत में प्राथमिक व्यापारियों की लेखा परीक्षित शुद्ध स्वाधिकृत निधियों के 100% से 200% तक एचटीएम के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है। यह भी निर्णय लिया गया है कि वर्तमान तिमाही में एचटीएम को एक अतिरिक्त अंतरण की अनुमति दी जाए। उक्त परिपत्र की अन्य शर्तें यथावत रहेंगी। भवदीय (के. के. वोहरा) |