मंहगाई सूचकांकित राष्ट्रीय बचत प्रतिभूतियाँ – संचयी, 2013 – अवधि पूर्व चुकौती/उन्मोचन
भारिबैं/2014-15/456 06 फरवरी 2015 अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक महोदय/महोदया मंहगाई सूचकांकित राष्ट्रीय बचत प्रतिभूतियाँ – कृपया मंहगाई सूचकांकित राष्ट्रीय बचत प्रतिभूतियाँ – संचयी (आईआईएनएसएस-सी), 2013 की पूर्व चुकौती/उन्मोचन से संबंधित 11 दिसंबर 2014 के हमारे परिपत्र डीजीबीए. सीडीडी.सं.2589/13.01.999/2014-15 का अवलोकन करें। परिपत्र के पैरा 15(ii) के अनुसार निवेशक निम्नलिखित रूप में पूर्व चुकौती/परिपक्वता पूर्व उन्मोचन ले सकता है :-
परंतु शर्त यह है कि यह अंतिम देय कूपन के 50% की दर से अर्थदण्ड की कटौती की जाएगी। केवल कूपन की तारीख को ही उन्मोचन की अनुमति है। 2. इस संबंध में निवेशकों और एजेंसी बैंकों को हो रही समस्या को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि आईआईएनएसएस-सी की चुकौती/पूर्व उन्मोचन को अगले कूपन की तारीख तक खुला रखा जाए। एजेंसी बैंकों द्वारा अवधि पूर्व चुकौती/पूर्व उन्मोचन संबंधी अनुरोधों को अंतिम कूपन के 50% के अर्थदण्ड के अधीन कूपन की तारीख के बाद किसी भी तारीख को स्वीकार किया जा सकता है। तथापि कूपन की तारीख और चुकौती की तारीख के मध्य की अवधि के लिए कोई ब्याज अदा नहीं किया जाएगा। भवदीय (आर. के. सिंह) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: