ब्याज दर संबंधी सूचना - आरबीआई - Reserve Bank of India
ब्याज दर संबंधी सूचना
भारिबैं/2004-05/478
संदर्भ सं. मौनीवि.बीसी.268/07.01.279/2004-05
21 मई 2005
31 बैशाख 1927 (शक)
प्रति,
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक
महोदय
ब्याज दर संबंधी सूचना
दिनांक 27 जुलाई 2002 के पत्र सं.मौनीवि.बीसी. 219/07.01.279/2002-03 के द्वारा सूचित किये गये अनुसार, बैंकों द्वारा ब्याज दर संबंधी आवधिक सूचना मौद्रिक नीति विभाग को प्रस्तुत की जा रही है । बैंकों में उच्च स्तरीय कंप्यूटराइजेशन को ध्यान में रखते हुए और मौद्रिक नीति विभाग में सूचना प्रबंध प्रणाली के लागू होने के बाद (जिससे इलेक्ट्रानिक रूप में आंकड़ों के सीधे प्रस्तुतीकरण में सुविधा होगी) साथ ही 2005-06 के वार्षिक नीति वक्तव्य में घोषित किये गये अनुसार तिमाही अन्तराल पर बैंकों के साथ प्रस्तावित सुनियोजित सूचना के आदान-प्रदान के परिणामस्वरूप यह महत्वपूर्ण हो गया है कि ब्याज दर संबंधी आंकड़े समय पर उपलब्ध हों ।
2. तद्नुसार, बैंकों से अनुरोध है कि संबंधित पखवाड़े/तिमाही के समाप्त होने के बाद 10 दिनों के अंदर निम्नानुसार दर्शाये गये अनुसार, ब्याज दर संबंधी आंकड़े उपलब्ध करायें ।
i. उधार दरें - विशेष पाक्षिक विवरणी - ङघ् ए बी
ii. मीयादी जमा दर : विशेष पाक्षिक विवरणी ङघ् बी
iii. विशेष तिमाही विवरणी ङघ्-एसी
iv. विशेष तिमाही विवरणी ङघ् ए
3. वफ्पया पावती दें ।
भवदीय
(दीपक मोहन्ती)
प्रभारी परामर्शदाता