नोट सॉर्टिंग मशीनों की स्थापना - नोट प्रमाणीकरण और फिटनेस के लिए छँटाई पैरामीटर - आरबीआई - Reserve Bank of India
नोट सॉर्टिंग मशीनों की स्थापना - नोट प्रमाणीकरण और फिटनेस के लिए छँटाई पैरामीटर
आरबीआइ/2009-10/459 11 मई 2010 मुख्य प्रबंध निदेशक/मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय/महोदया नोट सॉर्टिंग मशीनों की स्थापना - कृपया उपर्युक्त विषय पर 19 नवंबर 2009 के हमारे परिपत्र मुप्रवि सं.परिपत्र एन पी डी.3161/09.39.00(निति)/2009-2010 जिसके साथ उसी दिनांक का हमारा निर्देश डीसीएम सं.निर्देश.एन.पी.डी. 3158/ 2009-2010 संलग्न किया गया था, के पैरा 5 का संदर्भ लें। 2. उपर्युक्त परिपत्र में हमने उल्लेख किया था कि बैंक नोटों के प्रसंस्करण हेतु बैंको द्वारा स्थापित किये जाने वाले मशीनों को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा समय-समय पर निर्धारित मानकों/पैरामीटर के अनुरूप होना चाहिये। तदनुसार नोट प्रमाणीकरण और फिटनेस के लिये छँटाई पैरामीटर पर दिशानिर्देश का मसौदा हमारे वेबसाईट पर 23 दिसंबर 2009 को टिप्पणी/विचारों हेतु रखे गया। बैंकों, उपकरण निर्माताओं और जनता के सदस्यों सहित विभिन्न हितधारकों से प्राप्त उनकी टिप्पणियों को ध्यान मे रखते हुए नोट प्रमाणीकरण ओर फिटनेस के लिए छॅटाई पैरामीटर पर दिशानिर्देशों को अंतिम रूप दे दिया गया है, जो इसके साथ संलग्न हैं। 3. इन दिशानिर्देशों को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाये। 4. कृपया प्राप्ति सूचना दें। भवदीय (एस.के. माहेश्वरी) |