आंतर बैंक सहभागिता - आरबीआई - Reserve Bank of India
आंतर बैंक सहभागिता
आरबीआई /2009-10/113 4 अगस्त 2009 अध्यक्ष प्रिय महोदय आंतर बैंक सहभागिता हमारे दिनांक 31 दिसंबर 1988 के परिपत्र डीबीओडी सं.बीपी.बीसी.57/62-88 (प्रति संलग्न) के अनुसार अनुसूचित वाणिज्य बैंकों के लिए एक आंतर बैंक सहभागिता प्रमाणपत्र (आइबीपीसी) योजना आरंभ की गई थी । 2. यह निर्णय लिया गया है कि अब से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भी अनुसूचित वाणिज्य बैंकों को 180 दिनों की अवधि के लिए जोखिम में हिस्सेदारी के आधार पर अपने प्राथमिकताप्राप्त क्षेत्र अग्रिम के अंतर्गत अपने बकाया अग्रिम के 60 % से अधिक के आंतर बैंक सहभागिता प्रमाणपत्र (आइबीपीसी) जारी कर सकते हैं । 3. आइबीपीसी की अन्य सभी बातें अपरिवर्तित रहेंगी । भवदीय (आर.सी.षडंगी ) अनुलग्नक : यथोक्त |