रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज दर की उच्चतम सीमा - आरबीआई - Reserve Bank of India
रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज दर की उच्चतम सीमा
आरबीआई/2006-07/146 11 अक्तूबर 2006 सेवा में सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक प्रिय महोदय / महोदया रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज दर की उच्चतम सीमा वर्तमान में, 180 दिनों तक के लदान-पूर्व रुपया निर्यात ऋण और 90 दिनों तक के लदान-पश्चात रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज दरों की उच्चतम सीमा बीपीएलआर माइनस 2.5 प्रतिशत निर्धारित की गई है। यह व्यवस्था 31 अक्तूबर 2006 तक वैध है। 2. इस व्यवस्था को 30 अप्रैल 2007 तक बढ़ाने का निर्णय किया गया है (अनुबंध)। 3. कृपया इसकी प्राप्ति सूचना दें। भवदीय (एम. डी. पात्र)
बीपीएलआर : बेंचमार्क मूल उधार दर टिप्पणी : 1. चूंकि ये उच्चतम दरें हैं, इसलिए बैंक उच्चतम दरों से नीचे कोई भी दर वसूलने के लिए स्वतंत्र होंगे। 2. ऊपर यथा निर्धारित परिपक्वता अवधि से ऊपर वाली उपरोक्त श्रेणियां ब्याज दरों से मुक्त हैं। |