रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज दर की अधिकतम सीमा - आरबीआई - Reserve Bank of India
रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज दर की अधिकतम सीमा
आरबीआई/2008-09/459 | ||||||
संदर्भ.सं.मौनीवि.बीसी.323/07.01.279/2008-09 | ||||||
अप्रैल 28, 2009 | ||||||
वैशाख 7, 1931(शक) | ||||||
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक | ||||||
महोदय /महोदया , | ||||||
रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज दर की अधिकतम सीमा | ||||||
कृपया दिनांक 24 अक्तूबर 2008 का हमारा परिपत्र सं.एमपीडी.बीसी.307/ 07.01.279/2008-09, 15 नवंबर 2008 का डीबीओडी. डीआईआर.(एक्स)बीसी.सं.80/04.02.01/2008-09 और 28 नवंबर 2008 का डीबीओडी.डीआईआर.(एक्स)बीसी.सं.88/04.02.01/ 2008-09 देखें, जिसके अनुसार 270 दिनों तक के पोतलदानपूर्व रुपया निर्यात ऋण तथा 180 दिनों तक के पोतलदानोत्तर रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज की दर बेंचमार्क मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत कम पर निर्धारित की गई है तथा 30 अप्रैल 2009 तक लागू है। | ||||||
भवदीय, | ||||||
(जनक राज) | ||||||
संलग्न: यथोपरि | ||||||
| ||||||
बीपीएलआर : बेंचमार्क मूल उधार दर टिप्पणी : 1. चूंकि ये अधिकतम दरें हैं, अत: बैंक इन अधिक्तम दरों से कम कोई भी दर लेने के लिए स्वतंत्र होंगे । |