एफसीएनआर (बी) जमाराशियों पर ब्याज दरें
आरबीआइ/2006-07/352
ग्राआऋवि..केंका.आरएफ.बीसी.81/07.38.01/2006-07.
26 अप्रैल 2007
प्रबंध निदेशक
महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक लि.
9, नगीनदास मास्टर रोड एक्स्टेंशन, फोर्ट
मुंबई - 1.
महोदय
एफसीएनआर (बी) जमाराशियों पर ब्याज दरें
कृपया एफसीएनआर (बी) जमाराशियों पर ब्याज की दरों पर हमारा दिनांक 6 फरवरी 2007 का परिपत्र ग्राआऋवि.केंका.आरएफ.बीसी. 46/07.38.01/2006-07 देखें। 24 अप्रैल 2007 को घोषित वर्ष 2007-08 के वार्षिक नीति वक्तव्य (पैरा 114, 115 और 116 का उध्दरण संलग्न) में यह निर्णय किया गया हैं कि 24 अप्रैल 2007 को कारोबार की समाप्ति से, अगली सूचना जारी होने तक एफसीएनआर (बी) जमाराशियों पर ब्याज दरें निम्नानुसार हेंगी :
"24 अप्रैल 2007 को भारत में कारोबार की समाप्ति से संविदाकृत सभी परिपक्वता अवधि की एफसीएनआर (बी) जमाराशियों के संबंध में ब्याज का भुगतान संबंधित मुद्रा/तदनुरुप परिपक्वता अवधि के लिए लागू लाइबोर/स्वैप दरों की उच्चतम दर से 75 आधार अंक कम तक किया जाएगा (31 जनवरी 2007 को कारोबार की समाप्ति से लाइबोर/स्वैप दरों से 25 आधार अंक कम की तुलना में)— अस्थायी दर वाली जामाराशियों पर ब्याज का भुगतान संबंधित मुद्रा/परिपक्वता अवधि पर लागू स्वैप दरों की उच्चतम सीमा से 75 आधार अंक कम तक किया जाएगा। अस्थायी दर जमाराशियों के लिए ब्याज पुनर्निर्धारण अवधि 6 महीने होगी। "
2. 26 अप्रैल 2007 का संशोधनकारी निदेश ग्राआऋवि.केका.आरएफ.बीसी.डीआइआर.सं.80/07.38.01/2006-07 संलग्न है।
भवदीय
(सी.एस. मूर्ति)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक
वर्ष 2007-08 के लिए वार्षिक नीति वक्तव्य के पैराग्राफ 114,115 और 116
ब्याज दर निर्धारण
114. अत्यधिक पूंजी आगम तथा उसके चलनिधि तथा मौद्रिक प्रबंधन पर होने वाले प्रभाव के परिप्रेक्ष्य में खासकर मुद्रास्फिति तथा भारत और शेष विश्व के बीच ब्याज दरों की भिन्नताओं को देखते हुए अनिवासी जमाराशियों अर्थात् विदेशी मुद्रा अनिवासी (बैंक) डएफसीएनआर (बी) जमाराशियों तथा अनिवासी (बाह्य) रुपया खाता डएनआर (ई) आरए जमाराशियों से संबंधित ब्याज दर निर्धारण की समीक्षा करना आवश्यक है। इस परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित उपाय प्रस्तावित हैं :
(क) एफसीएनआर (बी) जमाराशियों पर ब्याज की दरें
115. वर्तमान में सभी परिपक्वता अवधि वाली एफसीएनआर (बी) जमाराशियों पर ब्याज दर सीमा, संबंधित विदेशी मुद्राओं की तदनुरूपी परिपक्वता अवधि पर लागू लाइबोर /स्वैप दरों से 25 आधार अंक कम पर निर्धारित की गयी है । विद्यमान मौद्रिक परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में यह प्रस्ताव है कि :
- एफसीएनआर (बी) जमाराशियों पर ब्याज दर की सीमा तत्काल प्रभाव से 50 आधार अंकों से घटायी जाए अर्थात् लाइबोर में से 75 आधार अंक कम ।
(ख) एनआर (ई) आरए जमाराशियों पर ब्याज दर
116. वर्तमान में एक से तीन वर्ष की परिपक्वता अवधि वाली एनआर (ई) आरए जमाराशियों पर ब्याज दर की सीमा अमरिकी डालर के लिए तदनुरूप परिपक्वता अवधि पर लागू लाइबोर /स्वैप दरों से 50 आधार अंकों से अधिक नहीं होनी चाहिए। विद्यमान मौद्रिक परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में प्रस्ताव है कि :
- एनआर(ई) आरए जमाराशियों पर ब्याज दर की सीमा को तत्काल प्रभाव से 50 आधार अंक घटायी जाए अर्थात् लाइबोर /स्वैप दरें
ग्राआऋवि.केंका.आरएफ.बीसी.डीआइआर.सं.80/07.38.01/2006-07
अप्रैल 26, 2007
विदेशी मुद्रा (अनिवासी) खाता (बैंक) योजना
बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 (सहकारी सोसायटीयों पर यथा लागू) की धारा 35 क द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक इस बात से संतुष्ट होकर कि ऐसा करना लोकहित में आवश्यक तथा समीचीन है, एतद्द्वारा निम्नानुसार निदेश देता है :
विदेशी मुद्रा अनिवासी खाता (बैंक) योजना के अंतर्गत स्वीकार की गई जमाराशियों पर लागू ब्याज दरें
"24 अप्रैल 2007 को भारत में कारोबार की समाप्ति से संविदाकृत सभी परिपक्वता अवधि की एफसीएनआर (बी) जमाराशियों के संबंध में ब्याज का भुगतान संबंधित मुद्रा/तदनुरूप परिपक्वता अवधि के लिए लागू लाइबोर/स्वैप दरों की उच्चतम दर से 75 आधार अंक कम तक किया जाएगा (31 जनवरी 2007 को कारोबार की समाप्ति से लाइबोर /स्वैप दरों से 25 आधार अंक कम की तुलना में)। अस्थायी दर वाली जमाराशियों पर ब्याज का भुगतान संबंधित मुद्रा/परिपक्वता अवधि पर लागू स्वैप दरों की उच्चतम सीमा से 75 आधार अंक कम तक किया जाएगा। अस्थायी दर जमाराशियों के लिए ब्याज पुनर्निर्धारण अवधि 6 महीने होगी।"
(वी. एस. दास )
कार्यपालक निदेशक
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: