एफसीएनआर (बी) जमाराशियों पर ब्याज दर - आरबीआई - Reserve Bank of India
एफसीएनआर (बी) जमाराशियों पर ब्याज दर
आरबीआइ/2008-09/172 17 सितंबर 2008 प्रबंध निदेशक महोदय एफसीएनआर (बी) जमाराशियों पर ब्याज दर कृपया एफसीएनआर (बी) जमाराशियों पर ब्याज की दरों से संबंधित 26 अप्रैल 2007 का हमारा परिपत्र 16 सितंबर 2008 को भारत में कारोबार की समाप्ति से संविदाकृत सभी परिपक्वता अवधियों की 2. 17 सितंबर 2008 का संशोधनकारी निदेश ग्राआऋवि.केका.आरएफ.बीसी.डीआइआर.सं.30/ 07.38.01/ 2008-09 संलग्न है । भवदीय (बी.पी.विजयन्द्र) ग्राआऋवि.केंका.आरएफ.बीसी.डीआइआर.30/07.38.01//2008-09 17 सितंबर 2008 विदेशी मुद्रा (अनिवासी) खाता (बैंक) योजना बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35क (जैसाकि सहकारी समितियों को लागू) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस बात से संतुष्ट होकर कि ऐसा करना जनहित में आवश्यक तथा समयोचित है, भारतीय रिज़र्व बैंक एतद्वारा निम्नानुसार निदेश देता है : विदेशी मुद्रा अनिवासी खाता (बैंक) योजना के अंतर्गत स्वीकृत जमाराशियां पर लागू ब्याज दरें 16 सितंबर 2008 को भारत में कारोबार की समाप्ति से संविदाकृत सभी परिपक्वता अवधियों की एफसीएनआर (बी) जमाराशियों के संबंध में ब्याज का भुगतान संबंधित मुद्रा/तदनुरूप परिपक्वता अवधियों के लिए लागू लाइबोर/स्वैप दरों से 25 आधार अंक कम की उच्चतम दर के भीतर किया जाएगा (जबकि 24 अप्रैल 2007 को कारोबार की समाप्ति से लाइबोर /स्वैप दरों से 75 आधार अंक कम दरें लागू थीं)। अस्थायी दर वाली जमाराशियों पर ब्याज का भुगतान संबंधित मुद्रा/परिपक्वता अवधि पर लागू स्वैप दरों से 25 आधार अंक कम की उच्चतम सीमा के भीतर किया जाएगा। अस्थायी दर जमाराशियों के लिए ब्याज पुनर्निर्धारण अवधि 6 महीने होगी। (वी.एस.दास) |