एफ़सीएनआर(बी) जमाराशियों पर ब्याज दर - आरबीआई - Reserve Bank of India
एफ़सीएनआर(बी) जमाराशियों पर ब्याज दर
भारतीय रिज़र्व बैंक 8 अक्तूबर, 2002 संदर्भ.डीबीओडी सं.डीआईआर.बीसी.31/13.03.00/2002-03 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक महोदय एफ़सीएनआर(बी) जमाराशियों पर ब्याज दर कृपया दिनांक 29 अप्रैल 2002 के हमारे परिपत्र डीबीओडी सं.डीआईआर.बीसी.98/13.03.00/01-02 का संदर्भ लें जिसमें यह सूचित किया गया है कि 1-3 साल की परिपक्वता अवधि की एफ़सीएनआर(बी) जमाराशियों के संबंध में बैंक संबंधित मुद्रा/संगत परिपक्वता अवधि के लिए लिबोर/स्वैप्स दरों की अधिकतम दर के भीतर 25 आधार अंकों को कम करते हुए ब्याज की निश्चित और फ्लोटिंग दरों की पेशकश कर सकते हैं। येन जमाराशियों पर लिबोर से 25 आधार अंक कम ब्याज वसूलने में बैंकों द्वारा अनुभव की जाने वाली कठिनाइयों के संदर्भ में, हमारे द्वारा मामले की समीक्षा की गई है और यह निर्णय लिया गया है कि येन जमाराशियों के संबंध में, बैंकों को एफ़सीएनआर(बी) जमा दरों को निर्धारित करने की स्वतन्त्रता है जो लिबोआर के समतुल्य या उससे कम हो। हमारे उपर्युक्त निदेश के अन्य प्रावधानों में कोई परिवर्तन नहीं है। 2. संशोधन निदेश डीबीओडी सं.डीआईआर.बीसी.30/13.03.00/02-03 दिनांक 8 अक्तूबर 2002 संलग्न है। 3. कृपया पावती दें। भवदीय (आर सी अग्रवाल) भारतीय रिज़र्व बैंक 8 अक्तूबर, 2002 संदर्भ.डीबीओडी सं.डीआईआर.बीसी.30/13.03.00/2002-03 विदेशी मुद्रा (अनिवासी) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 21 और 35ए द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक इस बात से संतुष्ट होकर कि सार्वजनिक हित में ऐसा करना आवश्यक और समीचीन है, एतद्दवारा निदेश देता है कि दिनांक 29 अप्रैल 2002 के बैंक के निदेश डीबीओडी सं.डीआईआर.बीसी.97/13.03.00/2001-02 के मद (क) को निम्नलिखित द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा : विदेशी मुद्रा अनिवासी खाता (बैंक) योजना के तहत स्वीकृत जमाराशि पर लागू ब्याज दरें। (क) एक वर्ष और उससे अधिक की जमाराशियों के संबंध में, संबंधित मुद्रा/संगत परिपक्वता अवधि के लिए लिबोर/स्वैप दरों की अधिकतम दर के भीतर 25 आधार अंकों से कम ब्याज का भुगतान किया जाएगा। फ्लोटिंग दर जमाराशियों पर संबन्धित मुद्रा/परिपक्वता के लिए स्वाइप दरों की अधिकतम सीमा के भीतर 25 आधार अंकों से कम ब्याज का भुगतान किया जाएगा। फ्लोटिंग दर जमाराशियों के लिए ब्याज रीसेट करने की अवधि छह महीने होगी। तथापि, येन जमाराशियों के संबंध में बैंकों को एफसीएनआर (बी) जमा दरें निर्धारित करने की स्वतंत्रता है जो लिबोर के बराबर या उससे कम हो सकती हैं। 2. दिनांक 11 अगस्त 2001 के मास्टर निदेश डीबीओडी सं.डीआईआर.बीसी.09/13.03.00/01-02 के अन्य प्रावधान अपरिवर्तित रहेंगे। (के.एल.खेतरपॉल) |