रुपया निर्यात ऋण ब्याज दरें - आरबीआई - Reserve Bank of India
रुपया निर्यात ऋण ब्याज दरें
वापस लिया गया w.e.f. 13/05/2022
आरबीआइ/2008-09/115
बैंपविवि. डीआइआर (ईएक्सपी)बीसी.सं. 28/04.02.01/2008-09
1 अगस्त 2008
10 श्रावण 1930 (शक)
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)
महोदय
रुपया निर्यात ऋण ब्याज दरें
कृपया उपर्युक्त विषय पर 25 अप्रैल 2008 का हमारा परिपत्र बैंपविवि. डीआइआर. (ईएक्सपी) सं. 73/ 04.02.01/ 2007-08 देखें जिसमें यह सूचित किया गया है कि 1 अप्रैल 2008 से 31 मार्च 2009 तक एक और वर्ष के लिए निर्यात ऋण पर ब्याज दर सहायता जारी रहेगी ।
2. अब सरकार ने 30 सितंबर 2008 से इस योजना को बंद करने का निर्णय लिया है । तदनुसार 25 अप्रैल 2008 के उपर्युक्त परिपत्र में निहित रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज दर सहायता से संबंधित मौजूदा अनुदेश संशोधित माने जाएंगे और यह योजना 30 सितंबर 2008 से बंद की जाएगी । आपसे अनुरोध है कि आप इस योजना की परिधि में आनेवाले अपने निर्यातक ग्राहकों को इस बात से अवगत कराएं ताकि उन निर्यातकों को आवश्यक समायोजन करने के लिए उपयुक्त समय मिले ।
3. इस संबंध में 1 अगस्त 2008 को जारी किया गया निदेश सं. बैंपविवि. डीआइआर. (ईएक्सपी) सं. 27/04.02.01/ 2008-09 संलग्न है ।
भवदीय
(पी. विजय भास्कर)
मुख्य महाप्रबंधक