लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरें - आरबीआई - Reserve Bank of India
लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरें
आरबीआई/2016-17/267 6 अप्रैल 2017 अध्यक्ष/मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरें उपर्युक्त विषय में कृपया 9 फरवरी 2017 के हमारे परिपत्र डीजीबीए. जीएडी.2012/15.02.005/2016-17 का संदर्भ देखें। 31 मार्च 2017 के अपने कार्यालय ज्ञापन (ओएम) सं.एफ.सं./1/4/2016-एनएस.II के माध्यम से भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2017-18 की प्रथम तिमाही के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर के बारे में सूचित किया है (प्रतिलिपि संलग्न है)। 2. सरकार की लघु बचत योजनाएं परिचालित करने वाली अपनी बैंक की शाखाओं को आवश्यक कार्रवाई हेतु इस परिपत्र की विषयवस्तु से अवगत कराने की व्यवस्था करें। इन योजनाओं के अभिदानकर्ताओं की जानकारी के लिए अपनी शाखाओं के नोटिस बोर्ड पर भी इसे प्रदर्शित करें। भवदीय (हर्षा वर्धन) संलग्नक: यथोक्त |