जमाराशियों पर ब्याज दरें - आरबीआई - Reserve Bank of India
जमाराशियों पर ब्याज दरें
आरबीआई/2014-15/554 16 अप्रैल 2015 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक महोदय/महोदया, जमाराशियों पर ब्याज दरें कृपया 29 अप्रैल 1998 का हमारा परिपत्र बैपविवि.सं.निदेश.बीसी.36/13.03.00/98, 11 अगस्त 2001 का परिपत्र बैपविवि.सं.निदेश.बीसी.07/13.03.00/2001-02 तथा 24 जनवरी 2013 का परिपत्र बैपविवि.सं.निदेश.बीसी.74/13.03.00/2012-13 देखें, जिनके अनुसार बैंकों को 1 करोड़ रुपए से कम की मीयादी जमाराशियों पर इनकी अवधि के आधार पर तथा 1 करोड़ रुपए और इससे अधिक की मीयादी जमाराशियों पर इनकी मात्रा तथा अवधि के आधार पर विभेदक ब्याज दरों का प्रस्ताव करने की अनुमति दी गई थी। 2. इस संबंध में आपका ध्यान 3 फरवरी 2015 को घोषित छठे द्वैमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य - 2014-15 के पैरा 29 की ओर आकर्षित किया जाता है जिसके द्वारा मीयादी जमाराशियों पर समय-पूर्व आहरण सुविधा को विभेदक ब्याज दरों का प्रस्ताव किए जाने हेतु अंतर करने के लिए एक विशिष्ट लक्षण के रूप में लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है । तदनुसार, बैंकों को मीयादी जमाराशियों पर समय-पूर्व आहरण की सुविधा होने अथवा न होने के आधार पर निम्नलिखित दिशानिर्देशों के तहत विभेदक ब्याज दरों का प्रस्ताव करने का निर्णय लेने का अधिकार होगा -
भवदीया, (लिलि वडेरा) |