रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज दर – शहरी सहकारी बैंक - आरबीआई - Reserve Bank of India
रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज दर – शहरी सहकारी बैंक
आरबीआई/2012-13/519 4 जून 2013 मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया / महोदय, रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज दर – शहरी सहकारी बैंक कृपया 22 जनवरी 2013 का हमारा परिपत्र शबैंवि.बीपीडी.(एडी).परिपत्र सं.2/13.05.000/2012-13 देखें जिसके द्वारा कतिपय निर्यात क्षेत्रों के लिए पोतलदानपूर्व तथा पोतलदानोत्तर रुपया निर्यात ऋण पर 2% की ब्याज सहायता को 1 जनवरी 2013 से 31 मार्च 2014 तक बढा दिया गया था। 2. भारत सरकार ने यह निर्णय लिया गया है कि 1 अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2014 तक की अवधि के लिए ब्याज दर सहायता योजना के दायरे को विस्तारित करके उसमें निम्नलिखित क्षेत्रों को भी शामिल किया जाए। (क) अनुबंध – 1 में दी गई सूची के अनुसार आईटीसी (एचएस) तथा वस्त्र उत्पादों की 6 टैरिफ लाइन। (ख) अनुबंध- 2 में दी गई सूची के अनुसार इंजीनियरिंग उत्पादों के क्षेत्र की विद्यमान 134 टैरिफ लाइन के अतिरिक्त 101 टैरिफ लाइन । 3. इस संबंध में 31 मई 2013 का निदेश सं. शबैंवि.बीपीडी.निदेश सं. (निर्यात) सं. 10/13.05.000/2012-13 संलग्न है । 4. 22 जनवरी 2013 के हमारे परिपत्र में उल्लिखित अन्य सभी शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। भवदीय (ए.के.बेरा) संल्गनक :यथोक्त शबैंवि.बीपीडी.निदेश.(निर्यात)सं. 10/ 13.05.000/2012-13 31 मई 2013 रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज दर बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 के पठित धारा 21 और 35क के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक, इस बात से संतुष्ट होकर कि ऐसा करना जनहित में आवश्यक और समयोचित है, दिनांक 21 जनवरी 2013 के निदेश शबैंवि.बीपीडी.निदेश(निर्यात).सं.9/13.05.000/2012-13 में आंशिक रूप से संशोधन करते हुए निदेश जारी किया है कि रुपया निर्यात ऋण के लिए ब्याज सहायता योजना 31 मार्च 2014 तक लागू है तथा उक्त योजना के दायरे को विस्तारित करके निम्नलिखित क्षेत्रों पर भी लागू किया जाए: i) अनुबंध – 1 में दी गई सूची के अनुसार आईटीसी (एचएस) का निर्यात तथा वस्त्र उत्पादों की 6 टैरिफ लाइन। ii) अनुबंध- 2 में दी गई सूची के अनुसार इंजीनियरिंग उत्पादों के क्षेत्र की विद्यमान 134 टैरिफ लाइन के अतिरिक्त 101 टैरिफ लाइन । (एस.करुप्पसामी) |