स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (स्वग्रास्वयो) के अंतर्गत समूह ऋणों पर प्रभारित किये जानेवाले ब्याज दर - आरबीआई - Reserve Bank of India
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (स्वग्रास्वयो) के अंतर्गत समूह ऋणों पर प्रभारित किये जानेवाले ब्याज दर
वापस लिया गया w.e.f. 13/05/2022
भारिबैं /2004-05/421
ग्राआऋवि.एसपी.बीसी.सं. 94/09.01.01/2004-05
अप्रैल 13, 2005
अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के अतिरिक्त )
महोदय,
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (स्वग्रास्वयो) के अंतर्गत समूह ऋणों पर प्रभारित किये जानेवाले ब्याज दर
जैसा आप जानते हैं स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना (स्वग्रास्वयो) भारत सरकार का गरीबी उन्मूलन तथा रोजगार सफ्जन के मुख्य कार्यक्रम है , जो देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यान्वित तथा समूह दृष्टिकोण पर केंद्रित है ।
2. ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने बैंकों द्वारा स्वग्रास्वयो के अंतर्गत समूह ऋणों तथा व्यक्तिगत ऋणों पर लगायी जाने वाली ब्याज दरों में कतिपय असंगतियां पायी हैं ।
3. उसके बाद, कतिपय, बैंकों ने स्वग्रास्वयो के अंतर्गत समूह ऋणों पर लगायी जाने वाली ब्याज दरों के संबंध में स्पष्टीकरण मांगे हैं । अत: यह स्पष्ट किया जाता है कि स्वग्रास्वयो के अंतर्गत समूह ऋणों पर लगायी जानेवाली ब्याज दरें प्रति व्यक्ति ऋणों की राशि से सहलग्न हो ताकि सग्राविका समूह ऋणों के समान गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले हिताधिकारियों का बोझ कम हो सके ।
अत: आपसे अनुरोध है कि वफ्पया आप इस संबंध में अपने नियंत्रक कार्यालयों / शाखाओं को आवश्यक अनुदेश जारी करें ।
भवदीय
( जी.श्रीनिवासन )
मुख्य महाप्रबंधक