शहरी सहकारी बैंकों के लिए सूचना प्रणाली (आईएस) लेखापरीक्षा की शुरुआत - आरबीआई - Reserve Bank of India
शहरी सहकारी बैंकों के लिए सूचना प्रणाली (आईएस) लेखापरीक्षा की शुरुआत
भारिबैं/ 2013-14/638 11 जून 2014 मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया/ महोदय शहरी सहकारी बैंकों के लिए सूचना प्रणाली (आईएस) लेखापरीक्षा की शुरुआत कृपया 12 फरवरी 2002 का हमारा परिपत्र शबैंवि.पीओटी.पीसीबी.30/09.96.000/2001-02 देखें, जिसमें शहरी सहकारी बैंकों को सतत रूप से ईडीपी लेखापरीक्षा प्रणाली की शुरुआत करने के लिए सूचित किया गया था। यह ध्यान में आया है कि इसके बाद से कुछ शहरी सहकारी बैंकों ने प्रौद्योगिकी को अपनाया है और अपने ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रोनिक बैंकिंग, टेली बैंकिंग, इलेक्ट्रोनिक समाशोधन/ निधि अंतरण, इलेक्ट्रोनिक मनी, स्मार्ट कार्ड आदि की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। बैंक के शाखाओं द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के सेवाओं को संघटित करने के उद्देश्य से, बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए, एमआईएस रिपोर्ट सृजित करने के लिए और विनियामकों तथा भारत सरकार के लिए विभिन्न रिपोर्ट सृजित करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक ने 11 सितंबर 2013 के परिपत्र सं शबैंवि.केंका.बीपीडी. परि. सं.14/09.18.300/2013-14 के माध्यम से शहरी सहकारी बैंकों को उनके जमा आधार के अनुसार सीबीएस के कार्यान्वयन के लिए अंशाकित समय सीमा निर्धारित की है। उक्त को देखते हुए तथा प्रौद्योगिकी को अपनाने पर होने वाली जोखिम को देखते हुए शहरी सहकारी बैंकों के लिए आईएस लेखापरीक्षा की शुरुआत करने की ज़रूरत महसूस की गई है। अत: यह सूचित किया जाता है कि
भवदीया, (सेंटा जॉय) |