राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सेवा (राष्ट्रीय ईसीएस) - आरबीआई - Reserve Bank of India
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सेवा (राष्ट्रीय ईसीएस)
आरबीआई/2005-06/430 27 जून 2006 अध्यक्ष / मुख्य कार्यपालक अधिकारी राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सेवा (राष्ट्रीय ईसीएस) आप जानते ही हैं कि वर्तमान में 43 केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सेवा (ईसीएस) का संचालन किया जाता है। यद्यपि भारतीय रिज़र्व बैंक 15 स्थानों पर इन सेवाओं को प्रदान कर रहा है, जो स्थानीय और केन्द्रीयकृत दोनों प्रकार की हैं, तथापि शेष स्थानों पर स्थानीय क्लीयरिंग के रूप में अन्य बैंक इस क्लीयरिंग का संचालन कर रहे हैं। डेबिट क्लीयरिंग और क्रेडिट क्लीयरिंग दोनों ही में ईसीएस संव्यवहारों की मात्रा तेजी से बढ़ रही है। डेबिट क्लीयरिंग संव्यहारों की बढ़ोतरी दर क्रेडिट क्लियरिंग की तुलना में काफी अधिक है और बहुत सी उपयोगिता कम्पनियों ने उपयोगिता बिलों का संग्रह करने के लिए इस प्रणाली का उपयोग करने में बहुत रुचि दिखाई है। 2. पूंजी बाजार सहभागियों, म्यूचुअल फंड उद्योग, बैंकों आदि जैसे विभिन्न वर्गों की तरफ से यह मांग रही है कि केंद्रीकृत डेटा प्रस्तुति प्रणाली वाली अधिकाधिक शाखाओं और स्थानों को शामिल करने वाली प्रबल तथा अत्याधुनिक राष्ट्रव्यापी ईसीएस शुरू की जाए। हम वर्तमान प्रणाली से कहीं बड़े दायरे वाली केन्द्रीकृत डाटा प्रस्तुति वाली ईसीएस प्रणाली डिजाइन करने की प्रक्रिया में हैं जिसमें सुरक्षा और दक्षता को भी सुनिश्चित किया जाएगा। 3. ऐसा उत्पाद डिजाइन करने के प्रयोजन से आपने अनुरोध है कि निम्नलिखित डाटा तत्काल प्रदान करें :
कृपया इस पत्र की पावती भिजवाएं और उक्त जानकारी helpdpss@rbi.org.in पर ईमेल के माध्यम से भिजवाएं तथा इसकी एक प्रति jnjingar@rbi.org.in पर भी भेजें। यदि आपका बैंक उक्त राष्ट्रीय परियोजना में सहभागिता नहीं कर सकता है तो कृपया यह भी बताएं। सहभागिता नहीं कर पाने के कारणों को भी बताया जाए ताकि हम आपकी कठिनाइयों का समाहार करते हुए इस प्रणाली को डिजाइन कर सकें। भवदीय (के. एन. कृष्णामूर्ति) |