किसान क्रेडिट काड़ - आरबीआई - Reserve Bank of India
किसान क्रेडिट काड़
किसान क्रेडिट काड़
ग्राआऋवि.पीएलएफएस.बीसी.सं.64/05.05.09/2001-2002
28.02.2002
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक
( क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के अतिरिक्त )
महोदय,
किसान क्रेडिट काड़
जैसा कि आपको ज्ञात है, वित्त मंत्री ने वर्ष 2002-2003 के अपने बजट भाषण में निम्नानुसार निर्दिष्ट किया है :-
* वर्ष 1998-99 में लागू किए गए किसान क्रेडिट काड़ बहुत सफल रहे हैं तथा इससे कृषि के लिए ऋण प्राप्त करने में हमारे किसानों को पर्याप्त सहायता मिली है । 31 दिसंबर 2001 तक 63 लाख अतिरिक्त किसान क्रेडिट काड़ जारी किए गए जिससे इनकी कुल संख्या 2.07 करोड़ हो गई । किसान क्रेडिट कार्डों से सहलग्न व्यक्तिगत बीमा पैकेज भी परिचालन में लाया गया ।
2. वर्ष 2001-2002 के अपने बजट भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि बैंकों को इस कार्यक्रम में तेजी लाने और अगले तीन वर्ष में पात्र खेतिहर किसानों को इसमें सम्मिलित करने को कहा जा रहा है । इस संबंध में, हम 3 मार्च 2001 के परिपत्र ग्राआऋवि.पीएलएफएस.बीसी.सं.63/05.05.09/2000-2001 के संदर्भ में सूचित करते हैं कि आप किसान क्रेडिट काड़ जारी करने हेतु समुचित योजना तैयार करें ताकि मार्च 2004 तक किसान क्रेडिट काड़ योजना के अन्तर्गत कृषि क्षेत्र में सभी पात्र उधारकर्ताओं को सम्मिलित किया जा सके।
3. प्रसंगवश, वर्ष 2001-2002 की बजट घोषणा के फलस्वरुप भारत सरकार ने वर्ष के दौरान वाणिज्य बैंकों के लिए 33 लाख किसान क्रेडिट काड़ जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है । तदनुसार, हमने 07.07.2001 के उसी फाइल के अपने पत्र द्वारा (सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को संबोधित) वर्ष 2001-2002 के प्रत्येक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के लिए निर्धारित लक्ष्य उन्हें सूचित कर दिए थे । बैंकों से प्राप्त उनकी मासिक प्रगति रिपोर्टों (अक्तूबर 2001 तक) से यह स्पष्ट होता है कि इस संबंध में प्रगति सन्तोषजनक नहीं है , क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा केवल 15.88 लाख किसान क्रेडिट काड़ जारी किए गए । अत: आप कृपया मार्च 2002 तक वार्षिक लक्ष्य प्राप्त करने के प्रयास करें ताकि सरकार द्वारा वाणिज्य बैंकों के लिए निर्धारित 33 लाख किसान क्रेडिट कार्डों का समग्र वार्षिक लक्ष्य प्राप्त किया जा सके ।
4. किसान क्रेडिट कार्डों से सहलग्न व्यक्तिगत बीमा पैकेज के सम्बन्ध में हम आपका ध्यान 2 जुलाई 2001 के अपने परिपत्र ग्राआऋवि.पीएलएफएस.बीसी.सं.1/05.05.09/2000-2001 की ओर आकृष्ट करते हैं । तदनुसार, आप कृपया यह सुनिश्चित करें कि सभी वर्तमान किसान क्रेडिट काड़ धारकों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी में कवर किया जाए ।
5. जैसा कि पहले सूचित किया गया है इस संबंध में हुई प्रगति के संबंध में हमें मासिक आधार पर सूचित किया जाए ।
6. कृपया पावती दें ।
भवदीय,
( वाणी जे. शर्मा )
मुख्य महाप्रबंधक
उक्त दिनांक का परांकन ग्राआऋवि.पीएलएफएस.सं.306/05.05.09/2001-2002
प्रतिलिपि निम्नलिखित को प्रेषित : डाक सूची के अनुसार ।
( डॉ. जे. सदाकदुल्ला )
महाप्रबंधक