चलनिधि समायोजन सुविधा-चलनिधि को सरल बनाने के उपाय - आरबीआई - Reserve Bank of India
79095278
02 नवंबर 2010
को प्रकाशित
चलनिधि समायोजन सुविधा-चलनिधि को सरल बनाने के उपाय
भारिबैं/ 2010-2011/256 2 नवंबर 2010 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक महोदय, चलनिधि समायोजन सुविधा-चलनिधि को सरल बनाने के उपाय जैसा कि आज मौद्रिक नीति 2010-11 की द्वितीय तिमाही समीक्षा में घोषित किया गया है, यह निर्णय लिया गया है कि चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के तहत तुरन्त प्रभाव से रिपो दर को 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी करके उसे 6.00 प्रतिशत से 6.25 प्रतिशत और रिवर्स रिपो दर को 25 आधार अंकों क ा बढ़ोतरी करके 5.00 प्रतिशत से 5.25 प्रतिशत कर दिया जाए। 2. चलनिधि समायोजन सुविधा की वर्तमान योजना की अन्य शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। 3. कृपया प्राप्ति सूचना दें। भवदीय (पी.कृष्णमूर्ति) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?